एक्सप्लोरर
Advertisement
गोंडा: संदिग्ध हालात में नाबालिग बच्ची लापता, पुलिस की 12 टीमें तलाश में जुटी
पुलिस गांव में सर्च अभियान जारी कर मासूम की तलाश में जुटी हुई है. इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि 6 वर्षीय मासूम 4 जनवरी को घर से कहीं लापता हो गई थी.
गोंडा: गोंडा के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के जोगीवीर गांव में बीते 4 जनवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई नाबालिग मासूम से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. मासूम की मां बच्ची को घर में छोड़कर किसी काम से घर से बाहर गई थी. जब वह घर आई तो बच्ची नहीं मिली. काफी खोजबीन के बाद जब लापता बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
पुलिस गांव में सर्च अभियान जारी कर मासूम की तलाश में जुटी हुई है. वहीं, पुलिस लगातार गांव और अगल-बगल के जगहों पर बच्ची की तलाश कर रही है. इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि 6 वर्षीय मासूम 4 जनवरी को घर से कहीं लापता हो गई थी, जिसमें 12 टीमों का गठन कर बच्ची को बरामद करने के लिए पुलिस को लगा दिया गया है. हर हाल में बच्ची को बरामद किया जाएगा.
संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई बच्ची
जोगीवीर गांव की रहने वाली 6 वर्षीय बच्ची घर के पास मंदिर परिसर में खेलते समय संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. परिजनों के खोजने के बाद न मिलने पर तत्काल लापता होने की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार सहित कोतवाली नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने इस मामले में मां की तहरीर पर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, गांव में भारी पुलिस बल तैनात है.
परिजनों ने थाने में दी तहरीर
बताते चलें कि नगर कोतवाली क्षेत्र के बभनी कानूनगो के जोगीबीर गांव निवासी परिजन सुनीता प्रजापति ने नगर कोतवाली पुलिस को अपने दी हुई तहरीर में बताया कि बीते 4 जनवरी को वह अपनी 6 वर्षीय बेटी काजल को घर पर अकेला छोड़ कर किसी काम से बाहर गई थी. वापस करीब एक बजे जब वह घर पहुंची तो काजल उसे घर पर नहीं मिली. आसपास के रिश्तेदारों के यहां ढूंढ़ा पर वह उसे कहीं नहीं मिली.
बच्ची की तलाश में जुटी पुलिस
इस घटना से बच्ची की मां का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, जब अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 6 साल की बच्ची कोतवाली थाना क्षेत्र के जोगीवीर गांव से लापता हुई है. इस मामले में परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. बच्ची को ढूंढने के लिए 12 टीमें लगाई गई है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
जम्मू और कश्मीर
बॉलीवुड
रेसिपी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion