गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद हो रखे हैं. जहां पत्रकार पर गोली चलाने का मामला सामने आया है. दरअसल गाजियाबाद में पत्रकार ने अपनी भांजी के छेड़ने की तहरीर पुलिस को दी थी. इस मामले में न तो पुलिस ने कोई कार्रवाई की और न ही किसी की गिरफ्तारी की. तहरीर देने से नाराज बदमाशों ने पत्रकार को गोली मार दी. पत्रकार जिंदगी और मौत से अस्पताल में लड़ रहा है.
गंभीर हालत में यशोदा अस्पताल में चल रहा है इलाज
बदमाशों ने जिस पत्रकार को गोली मारी, उनका नाम विक्रम जोशी है. आरोप है कि बदमाशों द्वारा उनकी भांजी के साथ लगातार छेड़छाड़ की जा रही थी. जिसकी तहरीर उन्होंने थाने में दी थी. तहरीर देने से नाराज बदमाशों ने सोमवार रात विक्रम को गोली मार दी. विक्रम के सिर में गोली लगी है. वो गंभीर हालत में यशोदा अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है.
घटना का CCTV फुटेज आया सामने
बता दें कि अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें विक्रम जोशी अपने दो बेटियों के साथ बाइक से जाते दिखाई देते हैं, तभी अज्ञात बदमाश उन्हें घेर लेते हैं और गोली मारकर फरार हो जाते हैं. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.
परिजनों का कहना
परिजनों का भी कहना है कि अगर विक्रम की तहरीर पर कार्रवाई होती, तो आज यह घटना ना होती. विक्रम की भांजी को लगातार छेड़ा जा रहा था और उसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
गाजियाबाद के पत्रकारों में भारी रोष
विजय नगर में पत्रकार विक्रम जोशी पर जानलेवा हमले के मामले में गाजियाबाद के पत्रकारों में भारी रोष देखने को मिला है.आज पत्रकारों ने जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री को नामित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है.
यह भी पढ़ें:
देवरिया में 30 रुपये ना देने पर मासूम को खींचना पड़ा स्ट्रेचर, हटाया गया वार्ड ब्वॉय