अयोध्या. राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान भगवान राम लला के अस्थाई मंदिर में अखंड ज्योति जलाए जाने के लिए महावीर मंदिर पटना के अध्यक्ष व पूर्व आईपीएस अधिकारी किशोर कुणाल ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय को 75 टीन देसी घी सौंपा है. जिससे रामलला के दरबार में प्रतिदिन देशी घी का अखंड दीपक जलाया जाएगा. राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान भगवान श्री राम लला के अस्थाई मंदिर में पहली बार अखंड ज्योति जलाए जाने की परंपरा ट्रस्ट के द्वारा शुरू की है. जिसके लिए राम भक्त के माध्यम से ट्रस्ट को मिली चांदी के अखंड दीपक से अस्थाई मंदिर में ज्योति जलाई जाएगी.


महावीर हनुमान मंदिर पटना ने दिया देसी घी


वहीं, महावीर हनुमान मंदिर पटना ने अखंड ज्योति जलाई जाने के लिए लगने वाले देसी घी को कर्नाटक से 75 टीनों के माध्यम से 1125 किलो देशी घी दिया है, जिससे मंदिर निर्माण होने के तीन वर्षों तक इसी घी से रामलला के दरबार मे अखंड दीप जलाया जाएगा. कर्नाटक से आये घी को ट्रस्ट महासचिव चम्पत राय को पूर्व आईपीएस अधिकारी किशोर कुणाल ने सौंपा है.


अखंड ज्योति जलाये जाने की परंपरा


पूर्व आईपीएस अधिकारी किशोर कुणाल के मुताबिक हिन्दू परंपरा में भगवान के मंदिरों में अखण्ड ज्योति जलाए जाने की परंपरा रही है. इसलिए श्री रामलला के मंदिर निर्माण होने तक अस्थाई मंदिर में भी अखण्ड ज्योति जलाई जाएगी, जिसके लिए ट्रस्ट को 75 टीन जिसमे 1125 किलो गाय का घी है, दिया गया है. आपको बता दें कि पहले महावीर मंदिर पटना ट्रस्ट की तरफ से एक वर्ष का अखंड ज्योति जलाने को लिये रामलला को दान में देने की पेशकश थी. लेकिन बाद में इसे 3 वर्ष के लिए कर दिया गया है. प्रतिदिन एक किलो घी भगवान राम लला के सामने जल रही अखंड ज्योति में खर्च हो रहा है, इसलिए अब से तीन साल के गाय के घी को रामलला को महावीर मंदिर न्यास की तरफ से भेंट किया गया है.


वहीं, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि चांदी का अखंड दीपक रामलला को भेंट में मिला है. रामलला के अखंड ज्योति की व्यवस्था भगवान ने स्वयं की है. राम लला ने हनुमान जी से अखंड ज्योति की व्यवस्था कराई है. महावीर मंदिर पटना ट्रस्ट की तरफ से किशोर कुनाल ने नंदिनी गाय का घी रामलला के अखंड ज्योति की निमित्त दिया गया है.


ये भी पढ़ें.


उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन खत्म, सिर्फ रविवार को रहेगी पूर्ण तालाबंदी


बागपत की बेरहम महिला टीचर का Video Viral, डंडे से की छात्रों की पिटाई