MP News: चुनावी साल में नीमचवासियों को CM शिवराज की सौगात, 1 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का करेंगे भूमि पूजन
Shivraj Singh Chouhan Neemuch Visit: बीजेपी द्वारा चुनावी साल में में विकास पर्व मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में सीएम शिवराज सिंह चौहान नीमच पहुंच कर विभिन्न कार्यक्रमों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
Neemuch News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों (MP Assembly Election) में महज कुछ महीने बाकी हैं. इस चुनावी साल में शिवराज सिंह की अगुवाई वाली प्रदेश सरकार लगातार घोषणाएं कर रही है. सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) द्वारा चुनावी साल में विकास पर्व मनाया जा रहा है. सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) रोजाना किसी न किसी जिले के विकास पर्व कार्यक्रम में शामिल होकर सौगात दे रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार (7 जुलाई) को सीएम शिवराज सिंह चौहान नीमच जिले (Neemuch) में होने वाले विकास पर्व और महिला सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे.
नीमच में सीएम शिवराज सिंह चौहान 13 विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन करेंगे, जबकि 11 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. नीमच में आयोजित महिला सम्मेलन और विकास पर्व कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज 1 हजार 245 करोड़ रुपए की लागत के 13 परियोजनाओं का भूमिपूजन करेंगे, जबकि 36 करोड़ 76 लाख रुपए की 11 परियोजनाओं का लोकार्पण कर स्थानीय लोगों को सौंपेंगे. कार्यक्रम के दौरान शिवराज सिंह चौहान 1345 हितग्राहियों को भू-अधिकार पत्र भी सौपेंगे.
सीएम शिवराज इन कार्यों का करेंगे भूमिपूजन
- रामपुरा मनासा वृहद सूक्ष्म दाब युक्त उद्वहन सिंचाई योजना, लागत
1208.89 करोड़.
- भाद्वामाता कोरीडोर, लागत 10 करोड़.
- उत्कृष्ट विद्यालय मनासा में स्टेडियम निर्माण, लागत 2.12 करोड़.
- आंत्रीमाताजी से आंत्री खेड़ा सडक़ निर्माण, लागत 2.35 करोड़.
- बडक़ुआ से केशरपुरा सडक़ निर्माण, लागत 1.16 करोड़.
- घोटा पिपल्या से देवरी सौम्या सडक़ निर्माण, लागत 1.45 करोड़.
- सोनड़ी से बुरावन सडक़ निर्माण, लागत 1.35 करोड़.
- तलाउ से बच्चाखेड़ी सडक़ निर्माण, लागत 1.13 करोड़.
- पिपल्या सिंघाडिय़ा से डोरियाखेड़ी सडक़ निर्माण, लागत 1.76 करोड़.
- मनासा पड़दा कंजार्डा रोड़ से कंजार्डा बायपास मार्ग, लागत 4.4 करोड़.
- अमृत 2.0 योजना अंतगर्त पेयजल आवर्धन योजना मनासा, लागत 7.15 करोड़.
- अमृत 2.0 योजना अंतगर्त पेयजल आवर्धन योजना रामपुरा, लागत 2.61 करोड़.
- कायाकल्प योजना अन्तर्गत सीसी रोड एवं डामरीकरण कार्य, लागत 1.05 करोड़.
सीएम इन विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- रामपुरा रिंग बण्ड सुरक्षा कार्य, लागत 14.18 करोड़.
- मनासा रामपुरा रोड़ से जयसिंह का टाण्डा मार्ग, लागत 1.78 करोड़.
- मोया भदवा मार्ग, लागत 2.56 करोड़.
- चौकड़ी से झरनेश्वर महादेव मार्ग, लागत 3.36 करोड़.
- नलवा कुण्डला मार्ग से ढाणी मार्ग, लागत 2.62 करोड़.
- नलवा से ढाणी मार्ग, लागत 3.25 करोड़.
- जनपद पंचायत भवन निर्माण मनासा, लागत 1.29 करोड़.
- शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा जिला नीमच मे 06 नवीन कक्ष निर्माण, लागत 3.53 करोड़.
- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनासा जिला नीमच में ब्लाक हेल्थ यूनिट का निर्माण कार्य, 0.50 करोड़.
- भाटखेड़ी से जमुनिया, लासूरमार्ग के चैनेज कार्य, लागत 0.52 करोड़.
- चपलाना से बडकुआ मार्ग, लागत 3.17 करोड़.
ये भी पढ़ें: Mahakaleshwar Mandir: सावन के पांचवें सोमवार को हुई भगवान महाकाल की भव्य भस्म आरती, शिव भक्तों की उमड़ी भीड़