MP Politics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (एक जुलाई) को अपने मध्य प्रदेश प्रवास के दौरान शिवराज सरकार के एक मंत्री और एक राज्यसभा सदस्य को जन्मदिन की बधाई देने के बजाय यह कहकर सबको चौंका दिया कि फर्जी है जन्मदिन'. यह खुलासा बीजेपी के पूर्व मंत्री और विधायक अजय विश्नोई ने किया है.


 दरअसल, जिले प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव और राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि का एक जुलाई को जन्मदिन था. ये दोनों नेता जबलपुर के डुमना विमानतल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विदाई देने पहुंचे थे. बकौल अजय विश्नोई अब जानते हैं कि पीएम मोदी और बीजेपी नेताओं में इस दौरान क्या संवाद हुआ. 



बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है ''पीएम मोदी ने कहा-'फर्जी हैं जन्मदिन'. कल जबलपुर के विमानतल पर हम पीएम मोदी का स्वागत करने गए थे. प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव भी आए थे. उनका जन्मदिन था. सांसद सुमित्रा वाल्मीकि का भी जन्मदिन था. पीएम मोदी के आगमन के पूर्व आपस में गप शप हो रही थी. मैंने कहा स्कूल में मेरा भी जन्मदिन 1 जुलाई लिखा हुआ है. बाद में उसे सुधरवाया है. जिस जमाने में हम लोग स्कूल में भर्ती हुए जन्म प्रमाण पत्र नहीं लगता था. पिताजी को अथवा प्रवेश दिलाने स्कूल ले गए रिश्तेदार को हमारा जन्मदिन पता नहीं होता था. स्कूल 1 जुलाई को खुलते थे. तब मासाब के पूछने पर बता दिया जाता था " आज की तारीख लिख लो मासाब" और इस तरह हम सब का जन्मदिन 1 जुलाई हो गया. ''


विश्नोई ने आगे लिखा कि "जब पीएम मोदी पधारे तो उन्हें बताया गया कि गोपाल भार्गव का और सुमित्रा वाल्मीकि का आज जन्मदिन है. पीएम मोदी ने तुरंत कहा ''स्कूल वाला होगा. फर्जी है यह जन्मदिन."


बताते चलें कि प्रधानमंत्री के मुंह से यह सुनकर सभी नेता खिलखिला कर हंस पड़े हालांकि इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव और राज्यसभा सदस्य सुमित्रा बाल्मीकि को बधाई भी दी.


गौरतलब है कि शनिवार 1 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में आदिवासियों से जुड़े कार्यक्रम में भाग लेने आए थे. इस दौरान वे जबलपुर के डुमना विमानतल पर दो बार पहुंचे. दिल्ली से विशेष विमान से डुमना एयरपोर्ट आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी हेलीकॉप्टर से शहडोल रवाना हुए. इसी तरह वापसी में शहडोल से हेलीकॉप्टर से जबलपुर के डुमना विमानतल पहुंचे और यहां से विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए.


इसे भी पढ़ें: MP Elections 2023: एमपी में अब इस वर्ग पर क्यों है कांग्रेस-बीजेपी का पूरा फोकस, साधने के लिए चल रही कैसी तैयारी?