Madhya Pradesh Congress Protest: मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी कांग्रेस विधायक सरकार के खिलाफ आक्रामक नजर आए. कांग्रेस विधायकों ने सरकार के 'जल जीवन मिशन' और 'नल जल योजना' में घोटाले का आरोप लगाया है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में विधायकों ने विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने नल और टोटी लेकर सांकेतिक प्रदर्शन किया. कांग्रेस का आरोप है कि मध्य प्रदेश में जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार हुआ है और लगभग 40 प्रतिशत कमीशन देकर घोटाला हुआ है.


प्रदर्शन के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "जल जीवन मिशन में हजारों करोड़ का घोटाला हुआ है. पीएम मोदी ने और सरकार ने कहा था कि हर घर में नल लगेंगे और पानी आएगा, लेकिन प्रदेश में न नल लगे और न ही पानी आया और जहां नल लगे भी हैं वहां सिर्फ हवा आती है पानी नहीं. सरकार ने यह भी कहा था कि जल जीवन मिशन की जांच कराएंगे, लेकिन उसका कुछ नहीं हुआ?"





नेता प्रतिपक्ष ने BJP सरकार से पूछा ये सवाल
नेता प्रतिपक्ष ने आगे पूछा कि कब तक हर घर में पानी मिलेगा ये सरकार बताए? उन्होंने कहा, "कुछ महीने में गर्मी आने वाली है महिलाएं कई किलोमीटर पानी लेने जाएंगी, उनकी फिक्र सरकार को नहीं है. मुख्यमंत्री हो या मंत्री सब भाग रहे हैं कोई जवाब नहीं देना चाहता है. लेकिन जनता के मुद्दों को सभी कांग्रेस विधायक सड़क से लेकर सदन तक उठाते रहेंगे."


इससे पहले कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में किसानों की खाद की समस्या को लेकर हाथों में खाद की बोरियां लेकर, राज्य पर बढ़ते कर्ज के मुद्दे पर हाथों में कटोरा लेकर, बेरोजगारी के मुद्दे पर चाय की केतली लेकर प्रदर्शन किया.



ये भी पढ़ें: अब चीन के लहसुन को लेकर मध्य प्रदेश में राजनीति, किसानों की नाराजगी का कांग्रेस ने किया समर्थन