भोपाल: मध्य प्रदेश में कटनी जिला अस्पताल के कोरोना केयर सेंटर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कोरोना संक्रमित मरीज वार्ड में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि ये सभी मरीज एक ही परिवार से हैं, जिसमें छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं.


परिवार के आठ सदस्यों को जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया था. जहां उनका ईलाज किया गया और जैसे ही इन्हें इस बात की जानकारी लगी कि इन सभी लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दे दिया है तो फिर क्या था, पूरा परिवार खुशी से झूम उठा और वार्ड में ही मोबाईल में गाना शुरू किया. पूरा परिवार गाने की धुन पर झूमता नजर आया.


डांस के वायरल वीडियो पर सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा ने बताया कि पूरे परिवार को एक साथ रखा गया था ताकि वे आपस में बातचीत कर समय व्यतीत कर सकें और खुश रह सके. यही वजह थी कि उन्हें जल्द ही रिकवरी भी मिल गई और जैसे ही डिस्चार्ज होने की खबर मिली, ये लोग खुद को खुशी का इजहार करने से नहीं रोक पाए.


ये भी पढ़ें-