Vidisha News: मध्य प्रदेश के एक कांग्रेस नेता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल का आरोप लगा है. आरोप है कि विदिशा से कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने एक डिबेट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया. हालांकि इस मामले के तूल पकड़ने पर शशांक भार्गव ने जुबान फिसलने की दुहाई देते हुए माफी भी मांग ली. 


यहां बताते चलें कि कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव के खिलाफ बीजेपी ने विदिशा कोतवाली में एफआईआर दर्ज करने का आवेदन दिया है. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि,"कमलनाथ अपने विधायक की इस अभद्रता के लिये प्रधानमंत्री और जनता दोनों से मांफी मांगें." 



बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए अपने टि्वटर अकाउंट से लिखा है,"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लगातार बढ़ती लोकप्रियता से हताश कांग्रेसी आए दिन उनके लिए अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं.''


''कमलनाथ इस अभद्रता के लिये प्रधानमंत्री और जनता दोनों से मांफी मांगें" 


विदिशा में आयोजित एक कार्यक्रम में जनता ने मोदी-मोदी के नारे लगाए तो बौखलाए विधायक शशांक भार्गव ने पीएम मोदी और जनता जनार्दन दोनों को अपशब्द कहा. कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री के लिए प्रयोग किए जा रहे अपशब्दों पर राहुल गांधी और कमलनाथ की चुप्पी, उनकी मौन स्वीकृति को दर्शाता है. कमलनाथ अपने विधायक की इस अभद्रता के लिये प्रधानमंत्री और जनता दोनों से मांफी मांगें." 


दरअसल, रविवार को विदिशा से कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने एक डिबेट के दौरान प्रधानमंत्री के नाम के नारे लगने पर कुछ अपशब्द कह दिए थे. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को माधवगंज में भार्गव का पुतला फूंका. इसके साथ ही सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर उनके खिलाफ एफआईआर के लिए आवेदन दिया.


इस पूरे घटनाक्रम पर विधायक शशांक भार्गव का कहना है कि उन्होंने जानबूझकर प्रधानमंत्री के नाम के साथ कोई अनर्गल टिप्पणी नहीं की है.जो कुछ भी मुंह से निकला है, वह वहां हो रहे शोर को रोकने के उद्देश्य से निकाला गया था.वह भी जुबान फिसलने के कारण ऐसी स्थिति बनी. अपने माफीनामा के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले कुछ समय में कही गई बातें और उनके बयानों में फिसली हुई जबान के उदाहरण भी दे डाले.


इसे भी पढ़ें: Uniform Civil Code: बीजेपी के युवा कार्यकर्ता घर-घर जाकर समझाएंगे समान नागरिक संहिता के फायदे, BJYM ने दिया यह टास्क