MP Rain Forecast News: : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मानसून (Monsoon) शुरू होने का बाद लगातार बारिश का दौर जारी है. बारिश की वजह से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. हालांकि कुछ दिनों से बाढ़ को लेकर राहत की खबर है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो मध्य प्रदेश में 15 अगस्त के बाद ही बारिश होने की संभावना है. अगले कुछ दिनों में यहां सामान्य तापमान में इजाफा होने आसार हैं, जिससे गर्मी और उमस बढ़ सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के पूर्वी हिस्से में लो प्रेशर एरिया और ट्रफ लाइन एक्टिव रहा, इस दौरान गुजरात के ऊपर चक्रवात का घेरा भी रहा. इनके आगे बढ़ने से मध्य प्रदेश में बारिश में कमी आएगी. हालांकि मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 24 घंटे के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम संभाग में मौसम साफ रहने की संभावना है.
नरसिंहपुर में सबसे अधिक बारिश
इस मानसून बारिश के मामले में मध्य प्रदेश में नरसिंहपुर जिला पहले स्थान पर रहा है. जबकि दूसरे स्थान पर मंडला और सिवनी है, जहां सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है. नरसिंहपुर में बारिश का आंकड़ा 35.63 इंच तक पहुंच गया, इस दौरान सिवनी में 32 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है. इसी तरह जबलपुर, इंदौर, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, शहडोल, नर्मदापुरम और रायसेन में 28 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज किया गया. कटनी, बालाघाट, पन्ना, उमरिया, बैतूल, भिंड, देवास, हरदा, रतलाम, विदिशा और सीहोर जिले में 24 इंच बारिश हो चुकी है.
7 जिलों में दर्ज की गई सबसे कम बारिश
बीते एक महीने में भले ही मध्य प्रदेश में खूब बारिश हुई हो, लेकिन प्रदेश के 7 जिलों बहुत कम बारिश हुई है. इन जिलों में सतना, अशोकनगर, बड़वानी, ग्वालियर, खंडवा, खरगोन और मंदसौर जिला शामिल हैं, जहां 16 इंच से भी कम बारिश हुई है. बारिश के ये आंकड़े इन जिलों में कृषकों को निराश करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: MP News: चुनावी साल में नीमचवासियों को CM शिवराज की सौगात, 1 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का करेंगे भूमि पूजन