मुंबईः महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में शनिवार को कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 6,000 के पार चली गयी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि एक दिन में महानगर में 52 लोगों ने संक्रमण के कारण जान गंवा दी और देश की आर्थिक राजधानी में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 6,033 हो गयी. उन्होंने बताया कि इनमें से 40 रोगी अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थे.


शनिवार को आए 1090 नए मामले


दिल्ली के बाद देश के दूसरे सबसे ज्यादा प्रभावित शहर मुंबई में शनिवार को जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मृत्यु हुई, उनमें से 33 की उम्र 60 साल से अधिक थी, वहीं चार की उम्र 40 से कम थी.


इस बीच शहर में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,090 नये मामले सामने आये, जबकि 617 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी. शहर में इस समय 23,071 कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है.


अब तक महानगर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1,07,981 मामले सामने आये हैं जिनमें से 78,877 लोग संक्रमण से उबर कर स्वस्थ हो चुके हैं.


महाराष्ट्र में अबतक 3 लाख 66 हजार केस


वहीं महाराष्ट्र में शनिवार को एक बार फिर एक दिन में 9 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में शनिवार को संक्रमण के 9,251 नए केस आए. इसके साथ ही राज्य में कुल मामले बढ़कर 3 लाख 66 हजार 368 हो गए हैं.


दूसरी तरह शनिवार को 257 लोगों की मौत हुई, जिससे मृतकों का आंकड़ा 13,389 तक पहुंच गया, जो देश में सबसे ज्यादा है.


ये भी पढ़ें


दिल्ली: कोरोना मरीज़ों के लिए खोला गया बुराड़ी का 450 बेड का हॉस्पिटल, सीएम केजरीवाल ने किया ऑनलाइन उद्घाटन


Weather Updates: असम और बिहार में बाढ़ से राहत नहीं, हिमाचल प्रदेश में आंधी-तूफान की चेतावनी