मुंबई: सेंट्रल रेलवे ने आज से बेलापुर-खारकोपर स्टेशन के बीच आठ स्पेशल लोकल ट्रेन का संचालन किया शुरू
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,535 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या गुरुवार को बढ़कर 17,63,055 हो गई. संक्रमण के चलते 154 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 46,356 हो गई है.
मुंबई: सेंट्रल रेलवे ने आज से निकटवर्ती नवी मुंबई में बेलापुर और नेरुल से खारकोपर स्टेशन तक आठ स्पेशल लोकल ट्रेन सेवाओं का संचालन शुरू कर दिया है. इससे पहले, सेंट्रल रेलवे ने 15 जून से सरकारी कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों सहित आवश्यक सेवाओं के कर्मचारियों के लिए मुख्य, बंदरगाह और ट्रांस-हार्बर लाइनों पर ट्रेन सेवा शुरू की थी. लेकिन बेलापुर/ नेरुल से खारकोपर स्टेशन के बीच कोई सेवा बहाल नहीं की थी. कोविड-19 के मद्देनजर शहर में मार्च से लोकल ट्रेन सेवाएं बंद थीं.
नेरुल से खारकोपर के लिए ट्रेन सुबह पौने नौ बजे रवाना हुई और अब शाम पौने छह बजे रवाना होगी. वहीं बेलापुर से सुबह नौ बजकर 32 मिनट पर रवाना हुई और शाम छह बजकर 32 मिनट पर रवाना होगी. वहीं खारकोपर से नेरुल के लिए ट्रेन सुबह सवा नौ बजे रवाना हुई और शाम सवा छह बजे रवाना होगी. बेलापुर के लिए ट्रेन सुबह दस रवाना हुई और शाम सात बजे रवाना होगी. इनके परिचालन के साथ ही मध्य रेलवे मार्गों पर उपनगरीय सेवाओं की संख्या बढ़कर 1,580 हो गई.
महाराष्ट्र में कल 154 संक्रमितों की मौत महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,535 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या गुरुवार को बढ़कर 17,63,055 हो गई. संक्रमण के चलते 154 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 46,356 हो गई है. राज्य में संक्रमण से मुक्त होने के बाद 5,860 लोगों को छुट्टी दे गई, जिसके साथ ही ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 16,35,971 हो गई है. राज्य में अब भी 79,738 संक्रमितों का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- Corona Returns: देश में दोबारा लौटा कोरोना का कहर, एक बार फिर अलग अलग राज्यों में लिमिटेड लॉकडाउन पर चर्चा गर्म