मुंबई: आर्थिक राजधानी मुंबई की रफ्तार आज से बढ़ने वाली है. पूरे सात महीने बाद मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली मेट्रो आज से पटरी पर दौड़ने को तैयार है. कोरोना के बीच मेट्रो का सफर बिल्कुल बदला-बदला सा होने वाला है. कोविड-19 के चलते मेट्रो में यात्रा करने के लिए पैसेंजर्स को कई नियमों का पालन करना होगा.


मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मेट्रो की बहाली एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. यात्री सुबह 8:30 बजे से रात 8:30 बजे तक मेट्रो की यात्रा कर सकेंगे. प्लास्टिक के टोकन का इस्तेमाल नहीं होगा. इनकी जगह क्यूआर कोड वाले पेपर के टिकट दिए जाएंगे. स्मार्ट कार्ड और डिजिटल टिकट का भी इस्तेमाल किया जा सकेगा.


मेट्रो वन के यात्रियों के लिए नए नियम




  • यात्रा के दौरान 1 सीट छोड़कर यात्रियों को बैठने की की जाएगी सुविधा.

  • मेट्रो के अंदर खड़े होकर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मार्किंग की जाएगी. उसी स्थान पर वह खड़े होकर यात्रा कर सकेंगे.

  • मास्क लगाए रखना और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना सभी यात्रियों के लिए आवश्यक होगा.

  • मेट्रो स्टेशन और ट्रेन के अंदर भीड़ ना हो सके इसके लिए प्रवेश द्वार पर ही आवश्यकता अनुसार यात्रियों को अंदर आने दिया जाएगा.

  • बीमार यात्रियों की यात्रा पर रोक है


मेट्रो वन प्रशासन ने की हैं ये तैयारियां




  • कॉमन टचिंग प्वाइंट जैसे स्टेशन, टिकट विंडो सीट खंबे जैसी चीजों को लगातार सैनिटाइज किया जाएगा.

  • मेट्रो के अंदर का तापमान बनाए रखने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. ट्रेन के अंदर का तापमान 25 से 27 डिग्री तक रखा जाएगा. हर स्टेशन पर 30 सेकंड की जगह 180 सेकंड तक मेट्रो के दरवाजे खुले रहेंगे ताकि ट्रेन के

  • अंदर मौजूद हवा बाहर भी निकल सके उसके बाद ही दूसरे यात्रियों को दिया जाएगा प्रवेश.

  • स्टेशन के अंदर प्रवेश करते समय प्रत्येक यात्री की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी.

  • मेट्रो ट्रेन और स्टेशन को स्वच्छ रखने के लिए विशेष प्रोटोकॉल के तहत साफ सफाई और सैनिटाइजेशन होगा.

  • मेट्रो के सभी स्टेशनों पर पहले से अधिक सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया जाएगा.


ये भी पढ़ें-
MI vs KXIP: दूसरे सुपर ओवर में पंजाब ने मुंबई को हराया, केएल राहुल ने खेली धमाकेदार पारी


यूपी-पंजाब में आज से खुलेंगे स्कूल, अभिवावकों की लिखित मंजूरी और सुरक्षा एहतियात जरूरी