मुंबई: मुंबई के साकीनाका इलाके के दत्तनगर में गणपति की छोटी मूर्तियों का विसर्जन करने के लिए वहां के प्रशासन की तरफ से एक कृत्रिम तालाब बनाया गया है. तालाब में पानी भरने और पानी निकालने के लिए एक पंप भी लगाया गया है लेकिन आज सुबह इस पंप में करंट लगने से एक शख्स की जान चली गई.
दरअसल कल इस तालाब में गौरी गणपति का विसर्जन संपन्न हुआ और उसके बाद तालाब गंदा हो गया था जिसका पानी बदलने के लिए आज सुबह गणेश जैन इस कृत्रिम तालाब पर पहुंचे थे और जैसे ही उन्होंने इलेक्ट्रिक पंप को स्टार्ट किया उन्हें करंट लग गया जिसके बाद उन्हें पास के ही राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
अक्सर देखने को मिलता है कि बारिश के दौरान इस तरह करंट लगने की घटनाएं ज्यादा बढ़ जाती हैं इसके लिए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है और बारिश के दौरान बिजली से संबंधित उपकरणों को छूना खतरनाक साबित हो सकता है.
देश में खुले 40.35 करोड़ जनधन खाते, पीएम मोदी ने योजना को बताया गेम चेंजर
घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में भोजन के साथ मनोरंजन को भी मिली मंज़ूरी, DGCA ने दी इजाज़त