गोरखपुर रेलवे स्टेशन रोड पर नगर निगम के द्वारा बुलडोजर चलाया गया. बंद पड़ी नालियों को जहां साफ कराया गया. तो वहीं टीम ने नालियों और सड़कों को अतिक्रमण मुक्त भी कराया. इस दौरान नगर निगम का बुलडोजर देखकर दुकानदारों में हड़कंप मच गया. वे जल्दी-जल्दी अपना सामान अंदर करने में जुट गए. जहां भी लोगों ने सड़क और नालियों पर अवैध कब्जा कर रखा था, नगर निगम के बुलडोजर ने उसे ध्वस्त कर दिया. बता दें कि तीन दिन तक रेलवे स्टेशन रोड पर ये अभियान चलाया जाएगा.
गोरखपुर रेलवे स्टेशन के सामने सड़क और नाले पर दुकानदारों और होटल मालिकों ने अवैध रूप से कब्ज़ा कर रखा है. यही वजह है कि नाले पूरी तरह से बंद पड़ गए. बरसात के पानी भी नालों की वजह से रोड पर बहते रहे. बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं होती रही है. लेकिन इस बार नगर निगम की टीम ने जिला प्रशासन के निर्देश के बाद नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह के पर्यवेक्षण और नगर स्वास्थ्य अधिकारी सीके रस्तोगी के साथ अतिक्रमण दस्ता के प्रभारी कर्नल सीपी सिंह के नेतृत्व में संयुक्त रूप से अभियान चलाया.
कब्जेदारों ने कर रखा था अवैध रूप से कब्ज़ा
रेलवे स्टेशन रोड और नालों पर जबरन अवैध रूप से कब्जा किए कब्जेदारों से सड़क और नाली को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. तो वहीं बंद पड़े नालों को भी साफ कराया गया. इस मामले को लेकर नगर स्वास्थ्य अधिकारी सीके रस्तोगी ने कहा कि अभियान चलता रहा है. लेकिन एटीएफ टीम के आने से नगर निगम को काफी मजबूती मिली है. इनके सहयोग से यह अभियान चलाया जा रहा है.
लगातार मिल रही थी शिकायत
अतिक्रमण दस्ते के प्रभारी कर्नल सीपी सिंह का कहना है कि बार-बार शिकायत मिलती रही है. शिकायत को लेकर उन लोगों ने रेलवे स्टेशन के पास सड़क और नालों को साफ कराया गया है. जो लोग अवैध रूप से अतिक्रमण किए थे, उन्हें भी हटाया गया है. सारी की सारी नालियां प्लास्टिक की वजह से बंद हो गई थी. ये अभियान लगातार तीन दिनों तक चलता रहेगा.
ये भी पढ़ें :-
मुंबई एयरपोर्ट पर युगांडा की महिला गिरफ्तार, सैंडल में छुपा रखी थी ढाई करोड़ की हीरोइन
कोलकाता: शुभेंदु अधिकारी आज होंगे विधानसभा स्पीकर के सामने पेश, अस्वीकार हो चुका है इस्तीफा