Alert: सावधान! सरकारी नौकरियों की तलाश कर रहे युवाओं के साथ हो रही ठगी, NRA ने दी ये जानकारी
NRA: सरकारी नौकरियों की तलाश कर रहे युवाओं को सावधान रहने की जरूरत है. इंटरनेट (Internet) पर चल रही फर्जी वेबसाइट से ठगी को लेकर एनआरए (National Recruitment Agency) ने जानकारी दी है.
National Recruitment Agency Alert: सरकारी नौकरियों की तलाश कर रहे युवाओं को सावधान रहने की जरूरत है. इंटरनेट (Internet) की दुनिया में कई फर्जी वेबसाइट चल रही है. वे नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को अपने गिरफ्त में लेकर उनके साथ ठग कर रहे हैं. इसकी को ध्यान में रखते हुए 10 फरवरी को राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (National Recruitment Agency) ने लोगों से उसके नाम पर नौकरियां देने वाली फर्जी वेबसाइट से सावधान रहने को कहा है.
क्या दी जानकारी
केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा केंद्रीय नौकरियों के लिए भर्ती निकाली जाती है. भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा (Online Examination) की जिम्मेदारी राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (NRA) को सौंपी गई है. एनआरए ने मंगलवार को जारी एक जनसूचना में ये जानकारी दी है. एनआरए ने कहा कि ऐसा संज्ञान में आया है कि इंटरनेट में वेबसाइट और यूट्यूब वीडियो (YouTube Video) के जरिए राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी के लिए फर्जी प्रचार किया जा रहा है. एनआरए ने जनसूचना में उदाहरण के तौर पर फर्जी वेबसाइट nragovt.online का उदाहरण दिया है. एनआरए जनसूचना में कहा, "इसलिए यहां यह स्पष्ट किया जाता है कि इस प्रकार की वेबसाइट पूरी तरह से फर्जी हैं. इस संबंध में कानून के अनुरूप उचित कार्रवाई की जा रही है."
क्या है काम
एनआरए द्वारा जारी जनसूचना में कहा गया है कि एनआरए ने अभी अपनी आधिकारिक वेबसाइट (Offical Website) शुरू नहीं की है. भर्ती वाले उम्मीदवार, आवेदक और आम जनता को इस प्रकार के फर्जी प्रचार, वेबसाइट और वीडियो से सावधान रहने की सलाह दी जाती है. सरकारी क्षेत्र में नौकरियों के लिए उम्मीदवारों की जांच करने के बाद उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाता है. इसके लिए एनआरए द्वारा सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) आयोजित की जाती है. जिनके लिए वर्तमान में कर्मचारी चयन आयोग (SSC), रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) और बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) के माध्यम से भर्ती की जाती है.
ये भी पढ़ें-
Punjab Election 2022: धूरी में भगवंत मान के लिए आज वोट मांगेंगी अरविंद केजरीवाल की पत्नी और बेटी