नागपुरः महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में शुक्रवार सुबह नक्सली हमले में एक कांस्टेबल शहीद हो गया जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार, यह हमला पूर्वी महाराष्ट्र में यहां से करीब 170 किलोमीटर दूर नक्सल प्रभावित जिले की बहरामगढ़ तहसील के कोटी गांव में हुआ.


दुकान पर सामान लेने के दौरान किया हमला

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों कांस्टेबल एक दुकान पर गए थे, तभी नक्सलियों के दल ने उन पर हमला कर दिया. अधिकारी ने कहा, ‘‘एक कांस्टेबल शहीद हो गया, जबकि दूसरा कांस्टेबल घायल हो गया.’’

शहीद कांस्टेबल की पहचान दुष्यंत नंदेश्वर और घायल कांस्टेबल की पहचान विनोद भोसले के तौर पर की गई है.

इससे पहले, बुधवार 12 अगस्त को छत्तीसगढ़ में भी नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया था, जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें

बुनियादी सुविधाओं से महरूम है महाराष्ट्र का ये गांव, जापानी भाषा बोलते हैं छोटे-छोटे बच्चे

गैलेंट्री अवॉर्ड्स का एलान हुआ, शीर्ष स्थान पर जम्मू-कश्मीर पुलिस, यूपी पुलिस तीसरे स्थान पर