महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा कोरोना वायरस से संक्रमित, जुखाम होने के बाद कराया था टेस्ट
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कोरोना के टेस्ट के लिए डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन (पर्चे) की जरूरत नहीं होगी. कोई भी खुद से टेस्ट करा सकता है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने मंगलवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं. उन्होंने हाल के दिनों में अपने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील भी की है. रेखा शर्मा ने ट्वीट किया, "मैंने कोविड की जांच कराई क्योंकि मुझे जुखाम था. जांच में मेरे कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. मेरे संपर्क में आए लोगों से मैंने कहा है कि वे कृपया अपनी जांच कराएं. मैंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है."
दिल्ली में संक्रमितों कुल संख्या 2 लाख दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3609 नए मामले आए हैं. इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,97,135 हो गई है. कल 19 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 4618 हो गई है. कल 1756 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं. अब तक 170140 मरीज रिकवर हुए हैं. इस समय 22377 एक्टिव मरीज हैं.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कोरोना के टेस्ट के लिए डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन (पर्चे) की जरूरत नहीं होगी. कोई भी खुद से टेस्ट करा सकता है. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, “दिल्ली सरकार ने टेस्ट को कई गुना बढ़ा दिया है. मैंने आज सुबह स्वास्थ्य मंत्री को निर्देशित किया है कि डॉक्टर के पर्चे की जांच के लिए नहीं पूछा जाएगा. कोई भी खुद जांच करवा सकता है.”
ये भी पढ़ें- दिल्ली: 171 दिन बाद ब्लू और पिंक लाइन पर दोड़ेगी मेट्रो, जानें यात्रा से जुड़े सभी नियम सीमा पर तनाव के बीच SCO बैठक में मिल सकते हैं पीएम मोदी और शी जिनपिंग, आज चीनी विदेश मंत्री से मिलेंगे जयशंकर