(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
NER Recruitment 2022 - रेलवे में 10वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई, कितनी है सैलरी
NER Recruitment 2022 - उत्तर पूर्व रेलवे (एनईआर) ने गेटमैन के 323 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है.इसके लिए पूर्व सैनिक 20 फरवरी 2022 तक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
NER Recruitment 2022 - पूर्व सैनिकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे में बड़े पैमाने पर भर्तियां निकाली गई हैं. रेलवे की तरफ से गेटमैन के 323 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है. इसके लिए 20 फरवरी तक आवेदन किया जा सकता है. उत्तर पूर्व रेलवे (एनईआर) ने गेटमैन पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. जिसके आधार पर पूर्व सैनिक एनईआर भर्ती 2022 के लिए 20 फरवरी 2022 तक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. नीचे देखिए ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका...
ऐसे करें पदों के लिए अप्लाई
आपको बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए वेबसाइट -ner.indianrailways.gov.in पर जाकर प्रक्रिया पूरी की जा सकती है. इस भर्ती में कुल 323 रिक्त पदों को भरा जाना है. जिनमें से 188 लखनऊ केंद्र के लिए और 135 इज्जतनगर केंद्र के लिए तय की गई हैं.
ये है आवेदन की अंतिम तारीख
वहीं इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 फरवरी या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि इसकी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 20 फरवरी 2022 है. साथ ही ये भी बता दें कि गेटमैन के लिए वेतन 1800-25000 रूपये है.
10वीं पास कर सकते हैं इन पदों पर अप्लाई
वहीं बात करें योग्यता की तो इसके लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं पास की है. इसके लिए अप्लाई करने की अधिकतम आयु 65 वर्ष की निर्धारित की गई है. इसका चयन सेवा के वर्षों के आधार पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-