प्रयागराज। ओडीएफ यानी खुले में शौच से मुक्ति के बाद संगम नगरी प्रयागराज को एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. पंचायत चुनावों से पहले योगी सरकार यूपी की ग्राम पंचायतों को पंचायत भवन के जो तोहफे दे रही है, उनमें प्रयागराज के नेवादा इलाके में बनी बिल्डिंग और यहां के कांसेप्ट को यूपी में सबसे बेहतरीन घोषित किया गया है. सूबे में सर्वश्रेष्ठ पंचायत भवन के खिताब से नवाज़ी गई प्रयागराज की इस अनूठी बिल्डिंग का लोकार्पण सोमवार को सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये करेंगे. उन्होंने भी यहां के पंचायत भवन की तारीफ़ करते हुए इसे पूरे उत्तर प्रदेश में मॉडल के तौर पर पेश किये जाने का फैसला लिया है.


सीएम योगी इस ख़ास मौके पर यहां के ग्राम प्रधान सुमंत तिवारी से सीधे तौर पर रूबरू भी होंगे और ऑनलाइन उनकी पीठ भी थपथपाएंगे. आठ कमरों और मीटिंग हॉल वाले इस पंचायत भवन को मॉडर्न तकनीक व ख़ूबसूरती के साथ तैयार कर इसे बेहद भव्य व आकर्षक लुक दिया गया है. यहां एक ही छत के नीचे ग्रामीणों की तमाम समस्याओं को दूर करने की भी कोशिश की जाएगी. प्रयागराज के इस पंचायत भवन को समूचे यूपी में मॉडल के तौर पर पेश किया जाएगा. पंचायतों की सभी प्रचार सामाग्रियों पर भी यहां की तस्वीर होगी.


सिर्फ तीन महीने में हुआ तैयार
सूबे का सबसे बेहतरीन घोषित किया गया प्रयागराज का यह पंचायत भवन जिले के होलागढ़ ब्लाक के शाहपुर कल्याण उर्फ़ नेवादा ग्राम पंचायत का है. बेहद भव्य व आकर्षक नज़र आने वाले इस पंचायत भवन को सिर्फ तीन महीने के कम वक्त में तैयार किया गया है. इसमें ग्राम पंचायत के प्रधान -सचिव और लेखपाल नियमित रूप से तो बैठेंगे ही, इसके साथ ही आईटी रूम में खुलने वाले सहज केंद्र से लोग अपने आय - निवास - जन्म प्रमाण पत्रों और ज़मीन व खेतों की खतौनी के लिए भी आवेदन कर सकेंगे. इसके साथ ही एक कमरा स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े हुए लोगों के लिए होगा. पंचायत भवन में एक मीटिंग हॉल भी है.


भूकंप रोधी भी है भवन
इस पंचायत भवन को ख़ूबसूरती से तो तैयार किया ही गया है तो साथ ही दूसरी तरफ इसे भूकंप रोधी भी बनाया गया है. पंचायत भवन में पर्यावरण को बरकरार रखने के लिए इसमें हर तरफ पौधे लगाए गए हैं. दीवारों पर जागरूकता वाली पेंटिंग्स तैयार कर उन पर स्लोगन लिखे गए हैं. पंचायत भवन की बिल्डिंग में बिजली की आकर्षक लाइटिंग भी की गई है. रात को रंगीन रोशनी में पूरी इमारत दुल्हन से चमकती नज़र आती है. इस पंचायत भवन को तकरीबन साढ़े सत्रह लाख रूपये की लागत से तैयार किया गया है. बिल्डिंग की ख़ूबसूरती और मजबूती के साथ ही यहां से निकलने वाले संदेश ने भी इस पंचायत भवन को यूपी में पहला स्थान दिलाया है.


योगी आज करेंगे लोकार्पण
ग्राम प्रधान सुमंत तिवारी और ग्राम पंचायत अधिकारी दयाराम पटेल के मुताबिक़ निर्माण के समय इसे जिले में सबसे बेहतर तैयार करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन अब पूरे प्रदेश में नंबर वन आना यह समूचे प्रयागराज के लिए गौरव की बात है. होलागढ़ ब्लाक की प्रमुख श्रद्धा तिवारी और इलाके के सामाजिक कार्यकर्ता विनोद तिवारी का कहना है कि यहां का पंचायत भवन सबसे बेहतरीन साबित होने के बाद अब सेवाओं के मामले में भी नेवादा को पूरे यूपी में नंबर वन बनाया जाएगा. सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को सूबे के इस नंबर पंचायत भवन के साथ ही यूपी के 376 अन्य पंचायत भवनों का भी लोकार्पण करेंगे. सीएम योगी कल के ऑनलाइन समारोह में इक्कीस हज़ार से ज़्यादा पंचायत भवनों का शिलान्यास भी करेंगे.

ये भी पढ़ेंः


आगराः रोटी वाली अम्मा की बढ़ी परेशानी, एक तो बिक्री नहीं दूसरे प्रशासन दुकान उठवाने को तैयार

आज कोर्ट में पेश किया जाएगा बलिया गोलीकांड का आरोपी धीरेंद्र सिंह, रिमांड की मांग करेगी पुलिस