Covid-19: बीते सप्ताह देश के 20 राज्यों में कोरोना के नए केस में हुआ इजाफा, जानें अपने प्रदेश का हाल
देश के तमाम राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है. हालांकि इस दौरान मौतों की संख्या में वृद्धि नहीं हो रही है.
Weekly Covid-19 Cases: भारत में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में हर हफ्ते इजाफा हो रहा है, लेकिन अहम बात ये है कि रविवार को समाप्त सप्ताह में संक्रमण से मौतों में कोई वृद्धि नहीं हुई है. गौरतलब है कि भारत में बीते सप्ताह में (25 अप्रैल से 1 मई) 22,200 से ज्याद ताजा कोविड मामलों दर्ज किए गए, जो पिछले सप्ताह के लगभग 15,800 से 41% अधिक हैं. पिछले हफ्ते, मामलों में 96% की वृद्धि देखी गई थी. बता दें कि सभी नए मामलों में से 68 फीसदी हिस्सा दिल्ली, हरियाणा और यूपी से है.
महत्वपूर्ण बात ये है कि वायरस से होने वाली मौतों में वृद्धि नहीं हो रही है. बता दें कि सप्ताह के कोविड टोल को लगभग 30 होने की उम्मीद थी. वहीं पिछले सप्ताह टोल 29 था, और उससे पिछले सप्ताह में 27 था.
बीते सप्ताह में 20 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के मामले बढ़े
रविवार को खत्म हुए सप्ताह में कोविड -19 के ताजा मामलों में 20 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में वृद्धि दर्ज की गई, जो दर्शाता है कि देश में संक्रमण का प्रसार जारी है. हालांकि राहत की बात ये है कि कोविड-19 के नए मामलों की संख्या फिहाल कम है और और संक्रमण में वृद्धि की रिपोर्ट करने वाले अधिकांश राज्यों में भी प्रति सप्ताह 1,000 से कम नए मामले सामने आए हैं.
दिल्ली में सबसे ज्यादा दर्ज किए जा रहे कोविड-19 के मामले
वहीं बता दें कि जिन राज्यों में कोरोना के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं उनमें दिल्ली लीड कर रहा है. यहां सप्ताह के दौरान 9,684 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले सप्ताह की 6,326 की गिनती से 53% अधिक है. इस अवधि के दौरान देश में पाए गए सभी नए मामलों में दिल्ली का हिस्सा 43% था. हालांकि आंकड़ों से पर गौर करें तो राजधानी में कोविड स्पाइक धीमा नजर आ रहा है पिछले सप्ताह में, मामलों में 174% की वृद्धि हुई थी.
इन राज्यों में साप्ताहिक मामलों हुआ इजाफा
- जहां राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र ताजा कोविड मामलों का केंद्र बन रहा है. वहीं हरियाणा और उत्तर प्रदेश के एनसीआर में आने वाले शहरों में कोविड-19 के साप्ताहिक मामलों में इजाफा दर्ज किया गया.
- हरियाणा में 3,695 नए मामले सामने आए, जो पिछले सप्ताह के 2,296 से 61 प्रतिशत अधिक था
- उत्तर प्रदेश की संख्या 1,736 थी, जो पिछले सात दिनों में 1,278 से 36 प्रतिशत अधिक थी.
- महाराष्ट्र में भी कोविड के मामले कम होते दिखाई दिए. राज्य ने सप्ताह के दौरान 1,060 ताजा संक्रमण के केस दर्ज किए, जोकि पिछले सप्ताह के 996 से मामूली से ज्यादा है.
- राजस्थान ने साप्ताहिक मामलों में 155% की वृद्धि दर्ज की, यहां नए मामलों की संख्या पिछले सप्ताह 141 से बढ़कर 360 हो गई.
- मध्य प्रदेश में साप्ताहिक मामलों की संख्या 132 प्रतिशत बढ़ी, जो 74 से बढ़कर 172 हो गईय
- अन्य प्रमुख राज्य जहां कोविड के मामले बढ़ते रहे उनमें पंजाब और उत्तराखंड भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें