अयोध्याः राम मंदिर जमीन खरीद मामले पर नया विवाद आया सामने है. अब अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय के भांजे पर 20 लाख की जमीन खरीदकर ट्रस्ट को 2.50 करोड़ रुपये में बेचने का आरोप लगा है. यह आरोप समाजवादी पार्टी के नेता तेज नारायण पांडे ने लगाया है. उन्होंने पीएम मोदी से ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई सभी जमीनों की जांच की मांग की है. 


क्या है पूरा मामला 
आरोप है कि अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय के भांजे दीप नारायण ने 22 फरवरी 2021 को अयोध्या की प्रसिद्ध पीठ चक्रवर्ती राजा दशरथ जी के राजमहल के महंत देवेंद्र प्रसादाचार्य से  890 वर्ग मीटर जमीन 20 लाख रुपये में खरीदी थी. यह जमीन कोर्ट रामचंद्र के समीप है और उसका गाटा संख्या 135 है. महज तीन महीने बाद 11 मई 2021 को यही जमीन श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को 2.50 करोड़ में बेच दी गई. 


जमीन खरीद को लेकर विवादों में है राम मंदिर ट्रस्ट
राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के लिए जमीन खरीद मामले पर लगातार विवादों के घेरे में है. पिछले दिनों आप के सांसद संजय सिंह ने ट्रस्ट की जमीन खरीद में गड़बड़ी का आरोप लगाया था. हालांकि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था. उनके मुताबिक जमीन खरीद में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई. 


अब सपा नेता ने लगाए आरोप
सपा नेता तेज नारायण पांडे उर्फ पवन पांडे ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा जितनी भी रजिस्ट्री या बैनामे कराए गए हैं, उनकी जांच पीएम मोदी को करानी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रॉपर्टी डीलर और ट्रस्ट के लोगों ने मिलकर राम मंदिर के नाम पर मिली सहयोग राशि को लूटा है. लोगों की आस्था और भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. सपा नेता ने कहा कि जिन लोगों ने राम मंदिर और रामसेवक होने का झंडा उठाया है, वे आज प्रभु श्री राम को ठग रहे हैं. ऐसे लोगों की निश्चित रूप से जांच होनी चाहिए और दोषी मिलने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. 


पीएम से की ये मांग
उन्होंने कहा कि जो ट्रस्ट के पदाधिकारी हैं उनको जबाव देना चाहिए कि जो जमीन 30-40 लाख में मिल रही है, उसे करोड़ों में क्यों खरीदा जा रहा है. अगर ट्रस्ट इस गड़बड़ी में मिला है, तो प्रधानमंत्री ट्रस्ट को भंग करें और ट्रस्ट पर कार्रवाई करें या नया ट्रस्ट बनाएं. 


यह भी पढ़ेंः दिल्ली में संक्रमण के मामलों में कमी जारी, आज आए कोरोना के 135 नए केस, 7 मरीज़ों की हुई मौत


गृह मंत्री अमित शाह से दोबारा मिले बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़, कयासों का दौर जारी