कौशांबी, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में एक नवदंपति ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. जहां पत्नी की घर पर ही मौत हो गई तो वहीं पति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मामला सैनी कोतवाली इलाके के लोधन का पुरवा गांव का है.


उधर, महिला के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है. वहीं, ग्रामीणों की मानें तो युवक के परिजनों के ताने से आजिज आकर युवती ने पहले जहर खाया था. जिसके बाद पति ने भी जहर खा लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पूरे मामले की जांच की जा रही है.


भागकर किया प्रेम विवाह
जानकारी के मुताबिक संजय सिंह का गांव की अनीशा देवी से प्रेम संबंध था लेकिन अनीशा के परिजन उसे संजय से मिलने के लिए पाबंदी लगाते थे. दोनों एक दूसरे के साथ जीने-मारने की कसमें खा चुके थे. दोनों 28 जून 2019 को घर से भाग गए और एक हफ्ते बाद यानि 28 जून 2019 को दोनों ने आर्य समाज रीति रिवाज से शादी कर ली. हालांकि, शादी के बाद वे अपने घर वापस नहीं लौटे.


लॉकडाउन में लौटे घर
मार्च में जब लॉक डॉउन हुआ तो दोनों को मजबूरी में वापस गांव आना पड़ा. संजय अपने घर में ही अनीशा को लेकर रहता था. उनकी शादी से नाखुश संजय के परिजन लगातार अनीशा को ताने मारते थे. बताया जा रहा है कि तानों से आजिज आकर मंगलवार की शाम को अनीशा ने जहर खा लिया. वहीं, पत्नी की तबियत बिगड़ती देख संजय ने भी जहर खा लिया. वहीं, कुछ देर बाद अनीशा की घर पर ही मौत हो गई. परिजनों ने तुरंत संजय को भी अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.


हत्या का आरोप
अनीशा के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि लोधन का पुरवा गांव के एक लड़की और लड़के ने भाग कर शादी की थी. बाद में दोनों वापस घर आ गए थे. युवक के साथ ही लड़की रह रही थी. मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ेंः
बाबरी ढांचा विध्वंस मामलाः सपा सांसद बोले- सरकार के हाथों बिक गए हैं इकबाल अंसारी


मुरादाबादः हाथरस पीड़िता के समर्थन में सपा सांसद ने उठाई आवाज, कहा- जल्द मिले इंसाफ