ग्राउंड रिपोर्ट: 'कोरोना वॉरियर' पुलिसकर्मी इस तरह कर रहे हैं ड्यूटी, दूसरों की सुरक्षा के साथ अपना भी रख रहे हैं खयाल
नोएडा के सेक्टर-22 के साथ-साथ नोएडा के सभी थानों में पूरी सावधानी बरती जा रही है. थानों में जगह जगह सैनिटाइज़र हैं.कोरोना वायरस के चलते पुलिस स्टेशन से लेकर ज़मीनी स्तर तक पुलिस की ड्यूटी में भी बदलाव आएं हैं.
![ग्राउंड रिपोर्ट: 'कोरोना वॉरियर' पुलिसकर्मी इस तरह कर रहे हैं ड्यूटी, दूसरों की सुरक्षा के साथ अपना भी रख रहे हैं खयाल Noida Coronavirus: Corona Warrior policemen are doing duty like this, keeping their own with the safety of others- ann ग्राउंड रिपोर्ट: 'कोरोना वॉरियर' पुलिसकर्मी इस तरह कर रहे हैं ड्यूटी, दूसरों की सुरक्षा के साथ अपना भी रख रहे हैं खयाल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/20022105/noida-police.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा: देश भर में फैले कोरोना वायरस के बीच पुलिसकर्मी लगातार फ्रंट लाइन पर खड़े हैं और डट कर इस महामारी का सामना कर रहें हैं. कोरोना और लॉकडाउन के बीच पुलिस वालों का संघर्ष बढ़ गया, चौकसी बढ़ गई है. उनकी कार्यशैली भी प्रभावित हुई है. पुलिसकर्मी सामाजिक दूरी और मास्क की मदद से ड्यूटी पर डटे हुए हैं. देश में कोरोना के खतरे को देखते हुए जहां लोगों को घर में रहने की हिदायत दी जा रही है, वहीं पुलिस सड़कों पर मौजूद रह कर लोगों को कोरोना से सावधान कर रही है.
देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 10 लाख के पर पहुंच चुकी है. बात करें देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की तो ये संख्या 43 हज़ार के पर पहुंच गई है, जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश प्रशासन ने हर हफ्ते शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लगाया है. लॉकडाउन और कोरोना के बीच कड़ी चुनौतियों ने पुलिसकर्मियों को फ्रंट लाइन पर खड़ा कर दिया है. देशभर में कई पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुकें हैं, लेकिन इसके बावजूद वो पूरी निष्ठा के साथ अपना कर्तव्य निभा रहे हैं. पुलिसकर्मियों के जीवन पर भी उतना ही प्रभाव पड़ा हैं और कार्यशैली में भी कई सारे बदलाव देखने को मिल रहें हैं.
अस्पतालों के कोविड वार्ड से घरों की सीलिंग तक और कोरोना के मरीज़ों की परेशानी से जगह जगह सैनिटिज़ेशन तक, सबकी ज़िम्मेदारी पुलिस बल के कन्धों पर है और वो लगातार हाई रिस्क ज़ोन में काम कर रहें हैं. कोरोना के खतरे के बीच फील्ड पर ज़्यादा से ज़्यादा समय बिता रहे हैं. पुलिस स्टेशन में काम करने का तरीक़ा भी कोरोना के काल में बदला बदला नज़र आ रहा हैं. क्योंकि कोरोना के खतरे के बीच भी पुलिसवर्ग को समाज की सुरक्षा के लिए हमेशा तैनात रहना पड़ता है. लेकिन कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरतने के साथ ही वो अपने कर्तव्य का पालन भी कर रहें हैं.
कोरोना के चलते पुलिस स्टेशन से लेकर ज़मीनी स्तर तक पुलिस की ड्यूटी में भी बदलाव आएं हैं. नोएडा के सेक्टर 20 स्थित पुलिस थाने में अब कोरोना को हराने के लिए पूरी तैयारियां हैं. पुलिस कर्मियों के साथ साथ शिकायत कर्ताओं की सुरक्षा को भी ध्यान में रखा जा रहा है. कोरोना हेल्पल डेस्क-नोएडा की सभी पुलिस थानों में कोरोना से बचाव के लिए एक कोविड-19 हेल्पडेस्क ही बनाई गई है, जिसमें टेबल के ऊपर शील्ड तैयार की गई है, जिसके पार ही शिकायत कर्ताओं की शिकायत सुनी जाती है. हर हेल्प डेस्क पर महिला कॉन्स्टेबल्स को तैनात किया गया है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों की शिकायत सुन सके और साथ में महिला कॉन्स्टेबल्स सुरक्षित रहें. इस तरह की कोरोना हेल्पल डेस्क नॉएडा के हर थाने में लगाई गई हैं.
इनमें से एक थाना सेक्टर-20 में तैनात महिला कॉन्स्टेबल स्नेहा पुरी सुरक्षा के साथ डेस्क पर बैठती हैं. फील्ड पर तैनात और स्टेशन में तैनात पुलिस कर्मी फेस शील्ड, मास्क, ग्लव्स के साथ ड्यूटी कर रहे हैं. जहां स्नेहा जो स्टेशन पर हेल्प डेस्क पर तैनात हैं, वो फेस शील्ड, मास्क, ग्लव्स के साथ बैठती हैं. वहीं, फील्ड पर तैनात पुलिसकर्मी मास्क और सैनिटाइज़र का बार बार उपयोग करतें हैं. लॉकडाउन को सफलता से लागू करने के लिए फील्ड पर तैनात एसएचओ राकेश कुमार सिंह का कहना है कि लॉकडाउन की गाइडलाइन्स को लागू करवाना और लोगों को समझाने के लिए वो लगातार जुटे हैं. ये उनकी ड्यूटी है, जिसे वो निभा रहें हैं और उन्हें इस बात पर गर्व भी है. लेकिन सुरक्षा के लिए वो सभी तरह की सावधानी बरत रहें हैं. मास्क सैनिटाइज़र का उपयोग वो लगातार कर रहें हैं. घर जाकर सबसे पहले खुद को सैनिटाइज़ करतें हैं.
गाड़ियों को किया जाता हैं सैनिटाइज़ पुलिस की सभी गाड़ियों पर ड्यूटी के बाद केमिकल छिड़काव किया जाता है. सभी गाड़ियों की अच्छे से सफाई होती है.
थानों और सड़कों पर होती हैं थर्मल स्क्रीनिंग पुलिस स्टेशन के अंदर तैनात कॉन्स्टेबल अंदर आने वालों की सबसे पहले थर्मल स्क्रीनिंग करतें हैं. थानो के अंदर आटोमेटिक सैनिटाइज़र की मशीन लगाई हुई है. ना केवल थानों पर बल्कि सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मी सभी का टेम्परेचर चेक करते हैं. साथ में थानों के अंदर काम करने वाले पुलिसकर्मीयों की भी थर्मल स्क्रीनिंग होती है.
थानों में है कोरोना को हराने की पूरी तैयारी नोएडा के सेक्टर-22 के साथ-साथ नोएडा के सभी थानों में पूरी सावधानी बरती जा रही है. थानों में जगह जगह सैनिटाइज़र हैं. स्नेहा का कहना है के सबसे पहले वो थर्मल स्क्रीनिंग करके हाथ सैनिटाइज़ करती हैं. साथ में ऑक्सी मीटर भी रखते हैं. अंदर भी जगह जगह पर प्लास्टिक शील्ड लगाई गई है और समाजिक दूरी के साथ काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें
जानिए आखिर 5 अगस्त को ही क्यों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या आने के लिए चुना, ये रही वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)