Noida International Airport: एयर कनेक्टिविटी को नई ऊंचाई पर ले जाने वाला सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट अब पूरा होता दिखाई दे रहा है. नोएडा के जेवर में तैयार हो रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पहली पैसेंजर फ्लाइट अगले अप्रैल में उड़ान भरेगी. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA) के सीओओ किरण जैन मीडिया के डेलिगेशन साइट विजिट कराया और इंटरनेशनल एयरपोर्ट के स्टेटस के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट का पहला चरण इस साल सितंबर से चालू होना था, लेकिन ग्लोबल सप्लाई चेन प्रभावित होने से दिक्कत आई है. अप्रैल 2025 के अंत तक कमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर दिया जाएगा.


इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर 2 साल पहले कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी शुरू हुई हैं. लक्ष्य एयरपोर्ट का पहला चरण सितंबर 2024 से चालू करने का रखा गया था, इस बहुप्रतीक्षित एयरपोर्ट का कंस्ट्रक्शन और डेवलपमेंट आगे तो बढ़ रहा है, लेकिन लेकिन ग्लोबल सप्लाई चेन प्रभावित होने से दिक्कते आई जिससे ऑपरेशन शुरू होने का टारगेट थोड़ा लंबा खिंच गया है.NIA के अधिकारियो ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन से एयरपोर्ट के स्टेटस के बारे में बताया. 


रनवे पर डामर का काम हुआ पूरा 


अधिकारियों ने बताया कि रनवे पर डामर का काम पूरा हो गया है. इसकी टेस्टिंग की जा चुकी है. रनवे मार्किंग, एप्रोच लाइट और एयर फील्ड ग्राउंड लाइटिंग पर काम जारी है. फेसिंग साइड और छत पर काम चल रहा है, जबकि बैगेज हैंडलिंग सिस्टम का इंस्टालेशन भी पूरा होने वाला है. फ्लाइट्स फ्यूलिंग सर्विसेज, ग्राउंड हैंडलिंग और कार्गो सहित प्रमुख एयर कंसेशंस पर काम पूरा हो गया है. रिटेल, डाइनिंग, लाउंज, ड्यूटी-फ्री और होटल के लिए नॉन-एयरो कंसेशंस पर भी हस्ताक्षर किए गए हैं. चेक-इन कियोस्क, सेल्फ-सर्विस बैग ड्रॉप और ई-गेट की टेस्टिंग की जा रही है.एयरफील्ड लाइटिंग, पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज, लिफ्ट और एस्केलेटर जैसे ऑपरेशनल और मेंटेनेंस सर्विसेज के लिए एग्रीमेंट्स पर भी हस्ताक्षर किए गए हैं.


पहली पैसेंजर फ्लाइट अगले अप्रैल में भरेगी उड़ान


एयरपोर्ट का विकास यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड कर रही है, जो ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल (AG) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. नोएडा के जेवर में तैयार हो रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पहली पैसेंजर फ्लाइट अगले अप्रैल में उड़ान भरेगी. यह एयरपोर्ट का काम पूरा होने पर ये देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा. दिल्ली से करीब 75 किलोमीटर दूर स्थित, ये NCR यानी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का दूसरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होगा, जो इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का एक विकल्प  साबित होगा.


जेवर एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट


नोएडा एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने दावा किया है कि काम पूरा होने के बाद जेवर एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा. जेवर एयरपोर्ट के विकास कार्य पर जेवर एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने कहा कि हमारे पास आज पिछले 4.5 सालों में नोएडा एयरपोर्ट के लिए की गई विकास प्रगति को प्रदर्शित करने का अवसर है. उन्होंने कहा कि हम अगले कुछ हफ्तों और महीनों में उड़ान संचालन में वृद्धि देखने की उम्मीद करते हैं. 


ये भी पढ़ें: 'BJP अपनों की ही सगी नहीं...', आरक्षण का जिक्र कर अखिलेश यादव ने उपचुनाव से पहले दिया बड़ा संदेश