यूपी में साप्ताहिक लॉकडाउन का उल्लंघन, नोएडा में जांच के दौरान 19 वाहन जब्त, 12 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में साप्ताहिक लॉकडाउन जारी है. रविवार को पुलिस ने इसे तोड़ने के आरोप में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.
नोएडा, एजेंसी। जनपद गौतमबुद्ध नगर में लागू धारा 144 तथा सप्ताहांत के लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस ने रविवार को सघन जांच की. इस दौरान पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने को लेकर छह मुकदमे दर्ज किए. इसके साथ ही 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते जनपद गौतमबुद्ध नगर में धारा 144 तथा सप्ताहांत में लॉकडाउन जारी है.
19 वाहन सीज, 1727 का चालान उन्होंने बताया कि रविवार को पुलिस ने 4,254 वाहनों की जांच की. इनमें से 1,727 वाहनों का चालान काटा गया है. उन्होंने बताया कि 19 वाहनों को सीज किया गया. पुलिस ने छह मुकदमे दर्ज कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.
कुमार ने बताया कि पुलिस ने शमन शुल्क (जुर्माने) के रूप में 69,300 रुपए वसूले हैं. मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस 200 जांच बिंदुओं पर 24 घंटे बैरियर लगाकर जांच कर रही है.
यूपी में अनलॉक की गाइडलाइन्स जारी गौरतलब है कि प्रदेश में साप्ताहिक लॉकडाउन जारी है. रविवार को जारी हुई अनलॉक 4 की गाइडलाइन्स में भी साप्ताहिक लॉकडाउन बना रहेगा. हालांकि, इस दौरान मेट्रो सेवाएं चलेंगी. साथ ही शादी समारोह, सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रमों की इजाजत मिल गई है.
ये भी पढ़ेंः