नोएडा, एबीपी गंगाः गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में अवैध निर्माण के संबंध में 'बिल्डर माफिया'' की 17.25 करोड़ रुपए की सम्पत्ति कुर्क की है. अधिकारियों ने बताया कि आठ बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई और उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एवं समाज विरोधी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1986 की धारा 14 के तहत उनकी सम्पत्तियां जब्त की गईं.


पुलिस उपायुक्त (मध्य नोएडा) हरीश चंद्र ने बताया कि शाहबेरी में बिल्डरों के माफिया द्वारा आपराधिक एवं अवैध तरीकों से हासिल की गई चल एवं अचल सम्पत्तियों को कुर्क किया जा रहा है और शुक्रवार को ऐसे बिल्डरों की 17.25 लाख रुपए की सम्पत्ति कुर्क की गई. शाहबेरी गांव में 17 जुलाई 2018 को दो सटी इमारतों के ढह जाने से एक बच्चे एवं दो महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत हो गई थी.


यह भी पढ़ें-


अमरोहा में धरा गया फर्जी शिक्षक, एक दस्तावेज के सहारे तीन नौकरी, कहीं प्रिंसिपल तो कहीं लेखपाल


नोएडा: सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी की इमारत का एक हिस्सा ढहा, हादसे में दो मजदूरों की मौत