नोएडा: Shopprix Mall के स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 23 लोग गिरफ्तार
नोएडा के सेक्टर-61 स्थित शॉप्रिक्स मॉल में चल रहे सेक्स रैक्ट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने स्पा सेंटर के मालिक समेत 23 लोगों को गिरफ्तार किया है.
![नोएडा: Shopprix Mall के स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 23 लोग गिरफ्तार Noida Police busts sex racket running in Spa center of Shopprix Mall 23 people arrested नोएडा: Shopprix Mall के स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 23 लोग गिरफ्तार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/02102755/pjimage-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश: नोएडा पुलिस ने सेक्टर-61 स्थित शॉप्रिक्स मॉल में चल रहे सेक्स रैक्ट का भंडाफोड़ किया है. बताया जा रहा है कि ये सेक्स रैकेट स्पा सेंटर में चल रहा था. पुलिस ने स्पा सेंटर के मालिक समेत 23 लोगों को गिरफ्तार किया है.
खबर के मुताबिक, इन 23 लोगों में 14 युवतिया हैं. वहीं, इस कार्रवाई में पुलिस ने स्पा सेंटर से काफी तरह की आपत्तिजनक वस्तुंए बरामद की हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस को पिछले काफी दिनों इस स्पा सेंटर के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी. लगातार अनैतिक गतिविधओं होने की शिकायत पर पुलिस ने मामलें को गंभीरता से लेते हुए इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
2 साल से चल रहा था स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट
मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले को लेकर पुलिस की विशेष टीम को गठित किया गया था. बीते दिन देर शाम 7 बजे पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापेमारी की कार्रवाई की. इस दौरान काफी अफरातफरी मच गई. पुलिस की जांच में जो बात सामने आयी वो ये कि स्पा की आड़ में ये लोग पिछले 2 साल से सेक्स रैकेट चल रहे थे. ये लोग दिल्ली से लेकर नोएडा, हरियाणा समेत अन्य शहरों से युवतियों को बुलाते थे.
Noida: Police busted a prostitution racket that was operating out of a spa in Sector 61's Shopprix Mall
"7 people, incl customers, owner & manager, taken into custody. 14 women detained, will be questioned. Narcotic substances also found," said R Singh, Addl DCP Noida (01.04) pic.twitter.com/8vxo1vVlf1 — ANI UP (@ANINewsUP) April 1, 2021
प्रति ग्राहक से 5 से 6 हजार रुपये वसूले जाते थे
पुलिस ने बताया कि, इस वक्त टीम हिरासत में लिए गए सभी युवक-युवतियों के नाम और पते जुटाने में लगी है. पुलिस के मुताबिक इन पकड़ी गई युवतियों में दो नाबालिग भी हैं. पुलिस ने मामले में और जानकारी देते हुए बताया कि, स्पा सेंटर में आने वाले प्रति ग्राहक से 5 से 6 हजार रुपये वसूले जाते थे. फिलहाल पुलिस ने स्पा सेंटर को सील कर दिया है. वहीं, पुलिस ने सेंटर से मोबाइल, लैपटॉप और आपत्तिजनक वस्तुएं जब्त कर ली हैं और पकड़े गए लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें.
यूपी, एमपी के बाद अब 'लव जिहाद' के खिलाफ गुजरात विधानसभा से पारित हुआ बिल, ये है प्रावधान
13 साल पहले करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी कर भागे थे दो आरोपी, अब चढ़े CBI के हत्थे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)