नोएडा: नोएडा में बदमाशों के खिलाफ पुलिस का 'ऑपरेशन क्लीन' लगातार जारी है. इसी कड़ी में नोएडा की फेस-3 थाना पुलिस बदमाशों पर काल बनकर टूट पड़ी. रविवार देर रात एक बार फिर से पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान युनुस मलिक नाम का बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी फरार हो गया. पकड़े गए बदमाश युनुस पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं. घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश के पास से एक मोटर साइकिल और तमंचा बरामद किया गया है. वहीं, फरार बदमाश की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.





दरअसल, देर रात थाना फेस-3 नोएडा पुलिस द्वारा सेक्टर-63 जे ब्लॉक पर चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान अपाचे मोटर साइकिल सवार दो शातिर अपराधी पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस द्वारा पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की. जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. जिसकी पहचान युनुस मलिक निवासी लाल कुंआ थाना कविनगर जिला गाजियाबाद के रूप में हुई. बदमाश मूल रूप से बुलंदशहर का रहने वाला है.


जबकि उसका साथी संजू पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश यूनुस को जिला अस्पताल भेजा गया. घायल बदमाश के पास से फर्जी नंबर प्लेट लगी मोटर साइकिल व तमंचा बरामद किया गया. यूनुस पर एक दर्जन से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. उसके फरार साथी संजू की तलाश में पुलिस द्वारा कॉम्बिंग की जा रही है.


यह भी पढ़ें:


यूपी: नेपाल जा रहा रोमानियाई नागरिक महराजगंज से गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज बरामद


यूपी: एक IEMI नंबर पर चल रहे 13 हजार से ज्यादा मोबाइल फोन जल्द हो जाएंगे बंद, पढ़ें ये रिपोर्ट