उत्तर रेलवे मंडल (Northern Railway Division) ने लूटपाट करने वाले एक ऐसे गिरोह को गिफ्तार किया है जो आए दिन ट्रेन में लोगों के साथ लूटपाट किया करते थे. आरोपियों ने 1 फरवरी को जींद निरवाना सेक्शन पर 14035 धौलाधार एक्सप्रेस के 4 डिब्बों में घुसकर लोगों के साथ लूटपाट की और उनका सामान छीनकर ले गए. इसके बाद उत्तर रेलवे मंडल उनकी तलाश कर रहा था. लंबी छान बीन और कड़ी मशक्कत के बाद आरपीएफ (RPF) की टीम ने शातिर लूटपाट करने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर लिया.
कैसे हुई गिरफ्तारी
इस पूरे मामले में लूटपाट के बाद से ही आरपीएफ बारीकी से मामले की जांच करने लगी. एक किलोमीटर के दायरे में सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. इसके बाद पुलिस जो फोन लुटेरे ले कर गए थे उसकी लास्ट लोकेशन पर नजर बना कर रख रही थी. इसके आधार पर पुलिस टोहाना पहुंची और तीनों आरोपियों के बारे में पूछताछ शुरू कर दी जिसके बाद मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया.
नियमित अपराध करता था गैंग
पुलिस ने लूटपाट करने वाले गैंग के तीनों सदस्यों को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से लूट का सामान भी बरामद कर लिया. बता दें कि आरोपी पहले भी लूटपाट की घटना करते आए हैं और 2-3 महीने पहले जेल से रिहा हुए थे.
ये भी पढ़ें: