यूपी: 15 फरवरी को जारी हो जाएगी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना, मई में सम्प्पन होंगे चुनाव
पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की बरेली में जिला बैठक करने पार्टी कार्यालय पहुचे. यहां उन्होंने ने कहा कि 15 फरवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगी और मई के पहले सप्ताह तक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्प्पन हो जायेगे. यहां उन्होंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओ में जोश भरा और कहा कि आप लोगो को ही पार्टी टिकट देगी.
बरेलीः भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारिया शुरू कर दी है. बरेली में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की जिला बैठक करने पार्टी कार्यालय पहुचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओ में जोश भरा और कहा कि आप लोगो को ही पार्टी टिकट देगी. वहीं 15 फरवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगी जबकि मई के पहले सप्ताह तक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्प्पन हो जायेगे.
सिंबल पर नही लड़ा जाएगा चुनाव एबीपी गंगा से बातचीत में यूपी के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया की पंचायत चुनाव त्रिस्तरीय होगा, जिसमे ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत का चुनाव कराया जाएगा. उन्होंने बताया की पार्टी इस बार अपना प्रत्याशी मैदान में उतारेगी लेकिन चुनाव सिंबल पर नही लड़ा जाएगा.
15 फरवरी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगी. जबकि मार्च के अंत या फिर अप्रैल के पहले सप्ताह में ग्राम पंचायत के चुनाव सम्पन्न करवा लिए जाएंगे. इसके बाद क्षेत्र पंचायत और फिर जिला पंचायत का चुनाव कराया जाएगा और मई में त्रिस्तरीय चुनाव सम्पन्न हो जायेंगे. उन्होंने बताया की पार्टी ने चुनाव की तैयारिया शुरू कर दी है.
बदायूं की घटना सभ्य समाज के लिए दुखद वहीं, बदायूं में महिला के साथ हुई दरिदंगी के बाद हत्या के मामले में उन्होंने कहा की ये सभ्य समाज के लिए दुखद है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर कहा की जो जिन लोगो ने अराजकता करके संपत्ति अर्जित की, सरकारी जमीनों पर कब्जे किये उनके खिलाफ सरकार कार्यवाही कर रही है.
CM नीतीश के बयान पर गरमाई सूबे की सियासत, मांझी ने दी गठबंधन धर्म सीखने सलाह, तो RJD ने कही ये बात