अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष और छोटी छावनी अयोध्या के महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है और सीने में दर्द की भी शिकायत है. उन्हें एंबुलेंस से मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ भेजा गया, जहां उनका उपचार होगा. हालांकि कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद वह पहले भी मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती हो चुके हैं और ठीक होने के बाद उनको एयर एंबुलेंस से अयोध्या लाया गया था.


सीने में दर्द की शिकायत


उसी समय से उनके स्वास्थ्य की रोज जांच हो रही थी. उनका स्वास्थ्य काफी दिनों से खराब चल रहा था. सोमवार को सुबह जब उनकी जांच हो रही थी. तब उन्होंने सांस लेने और सीने में दर्द की शिकायत की. जांच के दौरान उनका ब्लड प्रेशर भी कम पाया गया, जिसके बाद मेडिकल टीम की सलाह पर उन्हें मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ भेजा गया है, वहां जांच और उपचार के बाद ही वापस अयोध्या लाया जाएगा.


डीएम ने दी जानकारी 


अयोध्या के डीएम अनुज झा ने बताया कि नृत्य गोपाल दास महाराज का स्वास्थ्य आज सुबह से कुछ ठीक नहीं लग रहा था, उनका मेडिकल चेकअप रोज ही होता है, आज भी हुआ. उसमें उनका ब्लड प्रेशर लो आ रहा था. इसको दृष्टिकोण में रखते हुए उनको मेदांता लखनऊ भेजा गया है. सावधानी के तौर पर हमने उनका कोविड-19 टेस्ट भी करा लिया था, वह कोविड नेगेटिव हैं. इसमें कोई दिक्कत नहीं है. उनका वहां पर स्वास्थ्य चेकअप होगा और कोई उपचार की आवश्यकता होगी तो वह करके उनको वापस लाया जाएगा.


ये भी पढ़ें.


आगरा: खनन माफिया द्वारा सिपाही की हत्या मामले में पुलिस खाली हाथ, 10 से ज्यादा टीमें अपराधियों को पकड़ने में जुटी