भुवनेश्वरः ओडिशा में कोविड-19 के 1320 नए मरीजों के मिलने के बाद शनिवार को यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 24 हजार के पार पहुंच गई जबकि 10 और मरीजों की मौत के साथ महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 130 हो गई. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई. राज्य का गंजम जिला इस बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां 8 हजार से ज्यादा मामले अब तक आ चुके हैं.


गंजम जिले में 73 लोगों की मौत


राज्य सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि मरने वालों में से तीन महामारी से बुरी तरह प्रभावित राज्य के गंजम जिले से हैं, जबकि बालासोर और सुंदरगढ़ में दो-दो और गजपति, झारसागुडा और रायगढ़ा में एक-एक मरीज की जान गई है.


गंजम में अभी तक 73 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि जिले में अभी तक 8,194 मामले कोरोना संक्रमण के आ चुके हैं. इनमें से 5 हजार से ज्यादा ठीक हो चुके हैं, जबकि 3,103 लोगों का अभी भी इलाज जारी है.


15 हजार से ज्यादा लोग अबतक हुए ठीक


स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि राज्य में अभी 8650 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में 1320 नए मामले आने के साथ ही कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 24013 हो गई है. वहीं 15,201 संक्रमित मरीज ठीक भी हो चुके हैं.


उन्होंने बताया कि नए मामलों में से 887 विभिन्न क्वॉरंटीन सेंटरों में मिले हैं जबकि 433 संक्रमित लोगों का पता बीमार लोगों के संपर्कों की पड़ताल करने पर चला.


ये भी पढ़ें

झारखंड में कोरोना की स्थिति पर हाई कोर्ट ने जताई चिंता, कहा- राज्य में भारी अव्यवस्था, डराने वाले हैं हालात

दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला- केंद्र की बीमा योजना में शामिल नहीं हो सकते गैर कोरोना मरीजों की देखभाल में तैनात नर्स