बागपत: बागपत के चांदीनगर थाना क्षेत्र के चमरावल गांव में खेत से साइिकल पर लौटते समय 65 साल के किसान को तीन बदमाशों ने गोलियों से भून दिया और वारदात के बाद असलहा लहराते हुए फरार हो गए. बुजुर्ग को पांच गोलियां मारी गई हैं. चिंताजनक हालत में बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी है, लेकिन अभी एक भी आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आया है.
घात लगाकर किया गया हमला
चमरावल गांव का रहने वाला किसान रामबीर दोपहर के समय अपने खेत से साइकिल पर घर आ रहा था. जाहरवीर मंदिर के पास घात लगाकर बैठे तीन बदमाशों ने उसे रोकने का इशारा किया तो रामबीर ने साइकिल को रोक लिया. इसी दौरान तीनों बदमाशों ने रामबीर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. एक के बाद एक कर उसे पांच गोलियां मारी गई. वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा तो बदमाश उसे मरा समझकर असलाह लहराते हुए फरार हो गए. जानकारी मिलने पर रामबीर को चिंताजनक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस का दावा, जल्द होगी गिरफ्तारी
उधर, दिनदहाड़े हुए बुजुर्ग के कत्ल के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों का घटनास्थल पर जमावड़ा लग गया. हर कोई हत्या के कारण और बदमाशों के नाम जानने को आतुर दिखाई दे रहा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और हत्यारों की तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
गिरफ्तारी के लिये टीमें गठित की गई
बागपत जिले के एएसपी मनीष मिश्रा ने बताया कि, थाना चांदीनगर के चमरवाल गांव की घटना है, जहां रामबीर त्यागी नाम के व्यक्ति को गोली मार दी गयी है. उनकीं मृत्यु हो गयी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों ने तहरीर दी है कि, परिवार के ही रवि त्यागी के तीन बेटों को नामजद किया है, गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है.
ये भी पढ़ें.
गोंडा में नर कंकाल मिलने पर मचा हड़कंप, चप्पल-कपड़ों से हुई पहचान, दो महीने से लापता था युवक