कन्नौज. यूपी के कन्नौज जिले में मोबाइल चोरी की शिकायत करने पर दबंगों ने 70 वर्षीय बुजुर्ग साधु की पीट पीटकर कर हत्या कर दी. बताया जा रहा है मृतक बुजुर्ग साधु शीलीग्राम का मोबाइल चोरी हो गया था. बुजुर्ग को पड़ोस में रहने वाले श्ख्स गौरव पर मोबाइल चुराने का शक था. इसी बात का उलाहना लेकर वह गौरव के घर पहुंचा था, जहां गौरव व उसके परिजनों ने बुजुर्ग की पिटाई कर दी. गंभीर हालत में बुजुर्ग को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत खराब होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया. कानपुर में इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गयी.
बुजुर्ग की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया. बुजुर्ग संन्यासी की हत्या के बाद गांव में तनाव देखते हुए पुलिस बल तैनाक किया गया है.
चोरी की शिकायत करना भारी पड़ गया
घटना सदर कोतवाली के भावखुर्द गांव की है. यहां मृतक 70 वर्षीय बुजुर्ग शालीग्राम गांव के बाहर एक कुटिया में अकेले ही रहते थे. बुजुर्ग अकेले रहने के कारण एक संन्यासी की वेश भूषा में रहकर जीवन काट रहे थे. बुजुर्ग के घरवाले कुटिया में लाकर खाना दे दिया करते थे. 5 सितंबर की सुबह 8 बजे बुजुर्ग का मोबाइल चोरी हो गया था. बुजुर्ग को अपने पड़ोसी गौरव पर मोबाइल चुराने का शक हुआ तो शिकायत लेकर वह गौरव के घर पहुंच गया. जहां गौरव व उसके परिवार वालों ने बुजुर्ग की लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी.
चार की गिरफ्तारी, दो फरार
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना में 6 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें से चार आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गयी है. दो आरोपी गिरफ्त से बाहर हैं, उनकी भी शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
ये भी पढ़ें.
अमरोहा पुलिस की कार्रवाई, कच्ची शराब बनाते ग्राम प्रधान समेत तीन रंगे हाथ गिरफ्तार
अलीगढ़ में सनसनीखेज मामला, बेटियों को उत्तेजक दवा खिलाकर समलैंगिक संबंध बनाती थी सौतेली मां