कासगंज, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के कासगंज में लगता है कि असामाजिक तत्वों को कानून का कोई भय नही रह गया है. कासगंज के सोरों थाना क्षेत्र के मल्लाह नगर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दो पक्षों के बीच जमीन के विवाद पर कहासुनी होने पर एक पक्ष के दो लोग खुले आम तमंचा लहरा रहे हैं और उनमें से एक फायर भी कर रहा है. दहशत की वजह से वहां उपस्थित लोगों में चीख पुकार मची हुई है. कासगंज पुलिस ने इस वीडियो की पुष्टि कर दी है. पुलिस के अनुसार ये 4 दिन पुराना वीडियो है. इसमे तमंचा लहरा रहे एक युवक को जेल भेजा जा चुका है जबकि दूसरे की तलाश जारी है.


बताया जाता है कि राजपाल, शमशाद और भूरा में जमीन नापने के चलते जमीन के विवाद की बात को लेकर कहासुनी होने पर दबंगों ने न केवल तमंचे निकाल लिए बल्कि फायरिंग भी की. फायरिंग से पूरे गांव मे भय और दहशत फैल गई. लोग चीख पुकार मचाने लगे और अपनी अपनी जान बचाने को भागने लगे. ग्रामीणों ने इस घटना का वीडियो आज वायरल कर दिया.


पुराना है वीडियो
इस मामले में सोरो के थाना अध्यक्ष राज कुमार ने वीडियो की पुष्टि करते हुए कहा कि ये 1अक्टूबर की घटना का वीडियो है. इस मामले में गांव के ही राजपाल की तहरीर पर शमशाद और भूरा सहित अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही एक आरोपी शमशाद की गिरफ्तारी भी कर ली गयी है.


अन्य लोगों की तलाश
हालांकि, दूसरे आरोपी और कुछ अन्य लोगों की तलाश जारी है. वीडियो को आज किसी ने वायरल कर दिया तो कासगंज पुलिस हरकत में आ गई. कासगंज के एसपी मनोज कुमार सोनकर ने इस वीडियो को गंभीरता से लेते हुए शेष आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़ेंः


मेरठः होटल में लगाया जा रहा था आईपीएल पर सट्टा, पांच लोग गिरफ्तार, काफी सामान बरामद

अमरोहाः बिजली कर्मचारियों के समर्थन में आए किसान, सरकार को दी ये चेतावनी