Omicron News: पूरे देश में एक बार फिर कोरोना कहर बरसाता हुआ नजर आ रहा है,वहीं इसका नया वेरिएंट ओमीक्रोन भी तेजी से अपने पैर पसार रहा है. इसी को देखते हुए हाल ही में मोदी सरकार ने तीन बड़े फैसले किए, जिसके अनुसार तीन जनवरी से बच्चों को वैक्सीन लगानी शुरू कर दी जाएगी, साथ ही हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर को बूस्टर डोज भी लगाया जाएगा.
बीजेपी करेगी वर्चुअल रैली पर विचार
लेकिन इन सभी के बीच एक सवाल अभी भी बरकरार है कि चुनावी रैलियों में कोरोना बढ़ाने वाली जो भीड़ जुट रही है उसका क्या, इसी से जुड़ी बड़ी खबर आ सामने रही है. दरअसल एबीपी न्यूज की मुहिम का असर होता दिख रहा है. बता दें कि यूपी में बीजेपी वर्चुअल रैली करने पर मंथन कर रही है, वर्चुअल रैली के लिए जरूरी इंतजाम की तैयारी की बात कही गई है.
दिल्ली में होने वाला बाबासाहेब आंबेडकर का नाटक स्थगित
वहीं दिल्ली में भी कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बाबासाहेब आंबेडकर के जीवन पर पांच जनवरी से होने वाले एक नाटक के मंचन को फिलहाल स्थगित कर दिया है. केजरीवाल ने ये जानकारी एक ट्वीट के जरिए दी है. उन्होंने लिखा कि, ‘‘दिल्ली सरकार ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पांच जनवरी से बाबासाहेब आंबेडकर के जीवन पर एक बड़े कार्यक्रम की योजना बनायी थी. बहरहाल, कोविड के मामले बढ़ने के मद्देनजर इस कार्यक्रम को स्थगित किया जा रहा है. हम स्थिति में सुधार होते ही जल्द से जल्द नयी तारीख की घोषणा करेंगे.’’
दिल्ली में शनिवार को कोरोना के इतने मामले आए सामने
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 249 नए मामले आए जो 13 जून के बाद से एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं. इसमें एक मरीज की मौत हो गई है जबकि संक्रमण दर बढ़कर 0.43 प्रतिशत हो गई है.
ये भी पढ़ें-