Omicron Cases:  भारत में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के नए स्वरूप ओमिक्रोन (Omicron) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारत में कोविड -19 के ओमिक्रोन संस्करण के मामलों की कुल संख्या 200 तक पहुंच गई है, जिसमें महाराष्ट्र और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. बेहद संक्रामक बताए जा रहे ओमिक्रोन के मामले दिल्ली के अलावा, यूपी, चड़ीगढ़ और राजस्थान में भी दहशत फैला रहे हैं. चलिए जानते हैं इन राज्यों में ओमिक्रोन की क्या स्थिति हैं


दिल्ली, राजस्थान, यूपी, पंजाब में ओमिक्रोन की स्थिति



  • दिल्ली- 54 ओमिक्रोन के मामले आए सामने, 12 को अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

  • उत्तर प्रदेश- 2 ओमिक्रोन के मामले आए सामने, दोनों मरीज अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

  • राजस्थान-  18 ओमिक्रोन के मामले आए सामने, 18 को मिली अस्पताल से छुट्टी

  • चंडीगढ़- 1 ओमिक्रोन का मामला आया सामने, फिलहाल मरीज का इलाज जारी है


केजरीवाल ने केंद्र सरकार से लोगों को बूस्टर डोज दिए जाने की अनुमति मांगी


कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के खतरे के बीच तमाम राज्य सभी एहतियाती कदम उठा रहे हैं. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के प्रति जागरूक किया जा रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  (Arvind Kejriwal) ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि, दिल्ली में अगर ओमिक्रोन के मामले बढ़ते हैं तो सरकार ने पूरे इंतजाम किए हुए हैं. वहीं उन्होंने कहा कि दिल्ली में आ रहे सभी कोरोना पॉजिटिव केस जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे. साथ ही उन्होंने  केंद्र सरकार से लोगों को बूस्टर डोज दिए जाने की मंजूरी दिए जाने का भी निवेदन किया.


दुनिया के 90 से ज्यादा देशों में फैल चुका है ओमिक्रोन


इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि, ओमिक्रोन (Omicron Variant)  दुनियाभर के 90 से ज्यादा देशों में फैल चुका है. यह उन स्थानों पर डेल्टा स्वरूप (Delta Variant) की तुलना में तेजी से फैलता है, जहां संक्रमण का सामुदायिक स्तर पर प्रसार अधिक है. इसके मामले डेढ़ से तीन दिन में दोगुने हो जाते हैं.


यह भी पढ़ें-


Bharat Biotech ने मांगी Nasal Vaccine के तीसरे स्टेज टेस्ट की इजाजत, Booster Dose के तौर पर लगेगी वैक्सीन


एक सोफे पर बैठे दिखे Mulayam Singh और Mohan Bhagwat, यूपी कांग्रेस ने कहा- नई सपा में 'स' का मतलब 'संघवाद'