Omicron Update: दिल्ली में ओमिक्रोन के मामलों में हुआ इजाफा, जानिए महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में क्या है स्थिति
देश में ओमिक्रोन के मामलों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. फिलहाल महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. जानते हैं अन्य राज्यों में क्या स्थिति है.
Omicron Update: देश में कोरोना संक्रमण के साथ ही नया वेरिएंट ओमिक्रोन भी डरा रहा है. कोरोना के मामले तो बढ़ ही रहे हैं वही नए वेरिएंट के मामलों में भी चौंकाने वाला इजाफा हो रहा है. फिलहाल देश के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पहुंच चुका ओमिक्रोन महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्यम मंत्रालय द्वारा आज जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक आज महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के मामले स्थिर हैं लेकिन में केस बढ़े हैं. वहीं देश में ओमिक्रोन के मामलों का आंकड़ा अह 3 हजार 71 हो गया है. राहत की बात ये है कि 1 हजार 203 ओमिक्रोन संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. चलिए जानते हैं दिल्ली, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में आज ओमिक्रोन की क्या स्थिति है.
देश के तमाम राज्यों में आज ओमिक्रोन की क्या है स्थिति
- महाराष्ट्र- ओमिक्रोन के कुल मामले 876, ठीक हुए 381
- दिल्ली- ओमिक्रोन के कुल मामले 513, ठीक हुए 57
- राजस्थान- ओमिक्रोन के कुल मामले 291, ठीक हुए 159
- हरियाणा- ओमिक्रोन के कुल मामले 114, ठीक हुए 83
- उत्तर प्रदेश- ओमिक्रोन के कुल मामले 31, ठीक हुए 6
- मध्य प्रदेश- ओमिक्रोन के कुल मामले 9, ठीक हुए 9
- उत्तराखंड- ओमिक्रोन के कुल मामले 8, ठीक हुए 5
- चंडीगढ़- ओमिक्रोन के कुल मामले 3, ठीक हुए 3
- जम्मू-कश्मीर- ओमिक्रोन के कुल मामले 3, ठीक हुए 3
- पंजाब- ओमिक्रोन के कुल मामले 2, ठीक हुए 2
- छत्तीसगढ़- ओमिक्रोन के कुल मामला 1, इलाज जारी है
दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना बरपा रहा कहर
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड (Covid-19) संक्रमण के 17 हजार 335 नए मरीज मिले हैं. इसी के साथ दिल्ली में संक्रमण दर बढ़कर 15 फीसदी से ज्यादा हो गई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे अधिक है. यहां पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 40 हजार 925 नए मामले सामने आए हैं. गौरतलब है कि संकम्रण के मामले बढ़ते देख दिल्ली में आज से वीकेंड कर्फ्यू भी लागू हो गया है. वहीं महाराष्ट्र में फिलहाल नाइट कर्फ्यू के साथ अन्य पाबंदियां लगाई गई हैं.
ये भी पढ़ें