मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की शुरुआत से लेकर अब तक पुलिस विभाग के कम से कम 23,548 कर्मियों की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इनमें से इस महामारी से 247 कर्मियों की मौत हो गई. एक अधिकारी ने बाताया, राज्य पुलिस बल के 10 प्रतिशत से ज्यादा कर्मी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. महाराष्ट्र पुलिस, देश के सबसे बड़े पुलिस बलों में से एक है और इसमें दो लाख कर्मी काम करते हैं.
संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले 247 कर्मियों में से 25 अधिकारी थे और अन्य कांस्टेबल थे. राज्य में मुंबई पुलिस सर्वाधिक प्रभावित रही जिसके 84 कर्मियों की कोविड-19 से मौत हो गई. इनमें से दस अधिकारी थे. अब तक 20,345 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 2956 कर्मियों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है.
महाराष्ट्र में मामलों की संख्या 14 लाख के पार
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोविड-19 के 16,476 नए मामले सामने आए और 1600 मरीज ठीक हो गए. संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 14 लाख के पार पहुंच गई. राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 14 लाख हो गई है. वहीं कोविड-19 से 394 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 37,056 पर पहुंच गई.
पिछले 24 घंटे में कुल 16,104 मरीज ठीक हो गए. राज्य में अब तक कोविड-19 के 11 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में अभी 2,59,006 मरीजों का इलाज चल रहा है. मुंबई में दिन भर में संक्रमण के 2,352 मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख हो गई. शहर में महामारी से 43 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 8,972 पर पहुंच गई.
पुणे में 1,069 नए मामले सामने आए और 25 मरीजों की मौत हो गई. शहर में अब तक संक्रमण के 1,56,783 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड-19 से 3,553 मरीजों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में अब तक कोविड-19 के 68,75,451 नमूनों की जांच हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-
PM मोदी आज वैभव समिट का करेंगे उद्घाटन, भारतीय वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं से होंगे रूबरू