मेरठ: पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के बिजली चोर पकड़ो अभियान के अंतर्गत मेरठ में दो ऐसे शातिर बिजली चोर हत्थे चढ़े हैं जिनकी कारगुज़ारी देखकर कोई भी हैरान रह जाए. ये बिजली चोर पलक झपकते मीटर की रीडिंग शून्य कर देते थे. एसओजी और मेरठ पुलिस की संयुक्‍त कार्रवाई ने बिजली चोरों के ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है कि कोई भी हैरत में पड़ जाए.


लाखों का नुकसान
ये शातिर बिजली मीटर को शून्‍य कर विभाग को लाखों का नुकसान पहुंचा रहे थे. इनके पास से मशीन, मीटर और कई संदिग्‍ध चीजें बरामद हुई हैं. इन दोनों व्यक्तियों को जैदी फार्म चौकी के पास से गिरफ्तार किया गया. इनके नाम आकिल और साजिद हैं. बिजली चोर कितने शातिर थे इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ये बिजली के मीटर की रीडिंग को समाप्त कर ज़ीरों कर देते थे.


इंटरनेट की ली मदद
विद्युत विभाग के अधिकारियों ने जब इन दोनों चोरों से डेमो कराया गया तो एक घर के मीटर को इन्होंने कुछ सेकंड में एक उपकरण को मीटर के सामने घुमाया और मीटर की रीडिंग शून्य हो गई. साथ ही डिस्प्ले खराब हो गई. अभियुक्तों ने बताया कि ये करने के लिए वो चोरी की फीस उपभोक्ताओं से वसूला करते थे. चोरों ने बताया कि इस उपकरण को उन्होंने इंटरनेट के ज़रिए तैयार किया था.


सैकड़ों मीटरों की जांच होगी
अब पावर कॉरपोरेशन ने लॉकडाउन के दौरान जितने भी मीटर खराबी की शिकायत पर बदले गए उन सभी की जांच बैठा दी है. जिसके तहत सैकड़ों मीटरों की जांच होगी. अब मीटर रीडिंग डाटा केबिल कनेक्ट कर कराई जाएगी. बिजली विभाग के अनुसार इसकी शुरूआत सर्वाधिक लाइन लॉस और बिजली चोरी वाले फीडरों से की जाएगी. भले ही स्मार्ट बिजली मीटर को लेकर पीठ थपथपाई जा रही हो लेकिन मीटर के साथ हो रहा ये देसी जुगाड़ यकीनन चिंता का सबब है.


यह भी पढ़ें:



आगरा में लगातार बढ़ रहा है कोरोना का ग्राफ, 3548 पहुंची संक्रमितों की संख्या


गोंडा: कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री के पीआरओ से रंगदारी मांगने वाले बदमाश गिरफ्तार, भेजे गए जेल