पटना: 3 अगस्त से शुरू होने वाले बिहार विधान सभा और बिहार विधान परिषद के सत्र का आयोजन पटना के ज्ञान भवन में कराया जाएगा. विधान सभा का सत्र ज्ञान भवन के दूसरी मंजिल पर जबकि विधान परिषद का सत्र पहली मंजिल पर चलेगा.
विधान सभा के स्पीकर विजय चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. बिहार में संवैधानिक स्थिति को देखते हुए सत्र चार दिनों के लिए यानि 3 अगस्त से 6 अगस्त तक का आह्वान किया गया है.
कोरोना क़ाल में सामाजिक दूरी औऱ दूसरे एहतियात को देखते हुए विधान सभा में सत्र को चलाना संभव नहीं था. ऐसे में सरकार ने ज्ञान भवन में व्यवस्था की है. विधान सभा के सदस्यों की संख्या 243 हैं ऐसे में सामाजिक दूरी बनाकर बैठने के लिए जगह पर्याप्त नहीं था.
ज्ञान भवन में सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए मास्क और सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, यह सत्र और भी छोटा हो सकता है. इस बारे में सभी दलों से सहमति ली जा रही है और संभवतः सहमति बन जाने के आसार भी हैं.
विधान सभा में विपक्ष के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने वर्चुअल तरीके से विधान सभा संचालित करने की बात मीडिया से कही थी. स्पीकर विजय चौधरी ने कहा कि ऐसा कर पाना संभव नहीं है.