कन्नौज: ठंड में प्रशासन की लापरवाही पड़ रही भारी, अलाव की व्यवस्था ना होने से परेशान लोग
कन्नौज में बढ़ती सर्दी के बीच प्रशासन की लापरवाही लोगों की मुश्किलें और बढ़ा रही हैं. कन्नौज में नगर पालिका प्रशासन ने लोगों के लिए अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की है.
कन्नौज. नए साल के मौके पर भी सर्दी सितम ढा रही है. नए साल के पहले ही दिन कई जगहों पर हाड़ कंपाने वाली ठंड का सामना करना पड़ रहा है. यूपी में कई जगहों पर पारा 1 डिग्री तक पहुंच गया. बढ़ती सर्दी के बीच प्रशासन की लापरवाही लोगों की मुश्किलें और बढ़ा रही हैं. कन्नौज में नगर पालिका प्रशासन ने लोगों के लिए अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की है.
ठंड से बचने के लिए सफर करने वाले, स्कूल में पढ़ने वाले छात्र सड़क किनारे जल रहे कूड़े के ढेर पर तापते दिखे. लोगों ने बताया कि नगर पालिका की तरफ से कही भी अलाव नही जलाया जा रहा है. लोग ठंड से बचने के लिए जहां भी थोड़ी सी आग जली देखते हैं वहीं खड़े हो जाते हैं.
स्कूली छात्रों ने भी बताया कि साल के पहले दिन कोहरा के साथ ठंड भी बहुत है. इसीलिए रास्ते मे कूड़ा का ढेर देखा तो ठंड से बचने के लिए आग तापने लगे.
पहाड़ों पर बर्फबारी का असर पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में गलन भरी ठंड पड़ रही है. उत्तर प्रदेश के कई इलाके जबरदस्त शीतलहर की चपेट में रहे. रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में में मेरठ मंडल में तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई. पिछले 24 घंटे के दौरान नजीबाबाद राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढ़ें: