Gold-Silver Price Today: दिल्ली, यूपी और बिहार के लोग साल के पहले दिन सोना-चांदी खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग, पहले चेक कर लें आज क्या है रेट ?
आज साल का पहला दिन हैं, ऐसे में अगर आज दिल्ली, यूपी और बिहार के लोग सोना-चांदी खरदीने की सोच रहे हैं तो पहले यहां चेक कर लें कि आज गोल्ड और सिल्वर पर कितन रुपये बढ़ गए हैं.
Gold-Silver Price Today: अगर आप नए साल के पहले दिन सोना-चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले यहां आज का रेट चेक कर ले. दरअसल शनिवार यानी सोने के भाव में तेजी आई है जिसके बाद 24 कैरेट सोने का कारोबार 49,020 रुपये और 22 कैरेट का 47,020 रुपये पर हुआ है. वहीं 1 किलो चांदी के भाव में भी तेजी आई है जिसके बाद इसकी कीमत 62 हजार 700 रुपये हो गई है. चलिए यहां जानते हैं दिल्ली, यूपी, बिहार में आज सोना-चांदी (Gold- Silver) किस भाव में मिल रहा है.
दिल्ली
गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोना खरीदने के लिए आपको 47 हजार 260 रुपये चुकाने होंगे. वहीं 24 कैरेट 10 ग्राम सोना खरीदने पर 51 हजार 530 रुपये चुकाने होंगे. वहीं आज दिल्ली में चांदी की कीमत बढ़ गई है. आज एक किलोग्रम चांदी का मूल्य 62 हजार 700 रुपये है.
दिल्ली में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का ये है आज का भाव
- 1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 726 रुपए
- 8 ग्राम सोने का भाव – 37 हजार 808 रुपए
- 10 ग्राम सोने का भाव – 47 हजार 260 रुपए
- 100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 72 हजार 600 रुपए
दिल्ली में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का ये है आज का भाव
- 1 ग्राम सोने का भाव – 5 हजार 153 रुपए
- 8 ग्राम सोने का भाव – 41 हजार 224 रुपए
- 10 ग्राम सोने का भाव – 51 हजार 530 रुपए
- 100 ग्राम सोने का भाव – 5 लाख 15 हजार 300 रुपए
उत्तर प्रदेश
यूपी में आज सोने की कीमत में मामूली बदलाव हुआ है. यहां जानते हैं राजधानी लखनऊ में आज 22 कैरेट और 24 कैरेट सोना किस कीमत पर खरीदा जा सकता है.
लखनऊ में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का ये है आज का भाव
- 1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 580 रुपए
- 8 ग्राम सोने का भाव – 36 हजार 640 रुपए
- 10 ग्राम सोने का भाव – 45 हजार 800 रुपए
- 100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 58 हजार रुपए
लखनऊ में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का ये है आज का भाव
- 1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 870 रुपए
- 8 ग्राम सोने का भाव – 38 हजार 960 रुपए
- 10 ग्राम सोने का भाव – 48 हजार 700 रुपए
- 100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 87 हजार रुपए
लखनऊ में आज चांदी की ये है कीमत
वहीं लखनऊ में भी आज चांदी की कीमत बढ़ गई है. आज एक किलोग्रम चांदी का मूल्य 62 हजार 700 रुपये है.
बिहार
बिहार में भी आज सोने की कीमत में तेजी आई है. यहां जानते हैं राजधानी पटना में आज 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने का क्या रेट है.
पटना में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का ये है आज का भाव
- 1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 642 रुपए
- 8 ग्राम सोने का भाव – 37 हजार 136 रुपए
- 10 ग्राम सोने का भाव – 46 हजार 420 रुपए
- 100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 64 हजार 200 रुपए
पटना में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का ये है आज का भाव
- 1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 894 रुपए
- 8 ग्राम सोने का भाव – 39 हजार 152 रुपए
- 10 ग्राम सोने का भाव – 48 हजार 940 रुपए
- 100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 89 हजार 400 रुपए
पटना में आज चांदी की कीमत बढ़ी
वहीं पटना में आज चांदी के रेट बढ़ हैं. आज एक किलोग्रम चांदी का मूल्य 62 हजार 700 रुपये है. गौरतलब है कि कल 1 किलो चांदी की कीमत 62 हजार 200 रुपये थी.
ये भी पढ़ें
Stampede at Vaishno Devi Temple : वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई जख्मी
Chhattisgarh News: नक्सलियों ने फिर एक युवक को उतारा मौत के घाट, जानिए क्या है वजह