Petrol Diesel Price Cut: केंद्र सरकार ने दीवाली से ठीक एक दिन पहले पेट्रोल और डीजल के दाम घटाकर आम आदमी को एक बड़ी राहत दी. 3 नवंबर को केंद्र ने पेट्रोल पर पांच रुपये एक्साइज घटाया तो वहीं डीजल पर दस रुपये की कटौती की. सरकार के इस फैसले के बाद राज्य सरकारों ने भी वैट में कमी की. जिसके बाद कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 100 रुपये के नीचे आ गई हैं.
उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल में 12 रुपये की कमी
केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेट्रोल पर 7 रुपये वैट में कमी की. इसके अलावा डीजल की कीमतों में 2 रुपये वैट में कटौती की. जिसके बाद यूपी में पेट्रोल और डीजल पहले की अपेक्षा 12 रुपये सस्ता हो गया. हालांकि राज्य सरकार के इस कदम को लोग आगामी चुनाव से भी जोड़ कर देख रहे हैं.
बिहार सरकार ने भी की पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी
केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी करने के बाद बिहार सरकार ने भी वैट में कमी करने की घोषणा की. नीतीश सरकार ने पेट्रोल पर 1 रुपये 30 पैसे और डीजल पर 1 रुपये 90 पैसे कम किया. इस तरह बिहार में पेट्रोल पर 6.30 रुपये और डीजल 11.90 रुपये कमी हुई है.
उत्तराखंड सरकार ने की वैट में 2 रुपये की कटौती
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पेट्रोल के दामों में 7 रुपये और डीजल के दामों में 12 रुपये की कमी की. जिसके बाद देहरादून में पेट्रोल की कीमत 99.41 और डीजल की कीमत 87.56 हो गई है.
हरियाणा सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में दी राहत
केंद्र सरकार ने जब पेट्रोल पर पांच रुपये और डीजल पर दस रुपये एक्साइज ड्यूटी कम किया तो हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने भी पेट्रोल पर लगने वाले वैट में 10 रुपये और डीजल पर लगने वाले वैट में 2 रुपये की कटौती की. जिसके बाद राज्य में पेट्रोल और डीजल के दामों में 12 रुपये की कमी आई है. राजधानी चंडीगढ़ में पेट्रोल के दाम 94.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.53 रुपये लीटर हो गया है.
हिमाचल सरकार ने वैट में की 2 रुपये और 4.60 रुपये की कटौती
केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज कम करने के बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पेट्रोल-डीजल पर क्रमशः 2 रुपये प्रति लीटर और 4.60 रुपये प्रति लीटर वैट में कटौती करने का निर्णय लिया. जिसके बाद शिमला में पेट्रोल की कीमत 95.76 रुपये और डीजल में 80.34 रुपये हो गया है.
इन राज्यों ने भी वैट में की कटौती
कर्नाटक और गोवा की बीजेपी शासित सरकार ने अपने-अपने राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दामों में 7 रुपये की कटौती की. इसके अलावा पूर्वोत्तर के राज्यों में असम और मणिपुर की सरकार ने भी तेल के दाम में 7 रुपये की कमी की.
इन राज्यों ने नहीं की कटौती
महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब और राजस्थान ने वैट में फिलहाल कटौती नहीं है. पंजाब में आज कैबिनेट की बैठक में जिसमें कटौती पर फैसला लिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें