Petrol-Diesel Price: जानें, अभी किस राज्य में सबसे महंगा है पेट्रोल-डीजल?
श्रीगंगानगर में सबसे महंगे दाम पर पेट्रोल बिक रहा है, यहां एक लीटर पेट्रोल को लिए लोगों को 116.00 रुपये देने पड़ रहे हैं. इसके बाद राज्य के ही दूसरे शहर हनुमानगढ़ में 115.21 प्रति लीटर बिक रहे हैं.
![Petrol-Diesel Price: जानें, अभी किस राज्य में सबसे महंगा है पेट्रोल-डीजल? Petrol-Diesel Price: In which state petrol and diesel being sold on highest rate in the country? Rajasthan sri ganganagar Petrol-Diesel Price: जानें, अभी किस राज्य में सबसे महंगा है पेट्रोल-डीजल?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/07/26e2cd9606d552b4a301bc76f7da5322_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Petrol-Diesel Price: केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर 5 और 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद कई राज्य सरकारों ने भी वैट की दरें घटाई थी, जिससे लोगों को काफी राहत मिली है. लेकिन इसके बावजूद कई ऐसे राज्य या शहर हैं, जहां अभी भी पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा के दाम बिक रहे हैं तो वहीं डीजल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर को छू रहे हैं. आइए जानते हैं कि देश के किस राज्य में पेट्रोल और डीजल सबसे महंगा है.
राजस्थान का श्रीगंगानगर शहर पहले भी पेट्रोल के दाम को लेकर चर्चा में रहा है. ऐसे में स्वाभाविक है कि अभी भी श्रीगंगानगर में पेट्रोल महंगा होगा लेकिन क्या पूरे देश में सबसे महंगा, तो इसका जवाब 'हां' है. दरअसल श्रीगंगानगर में सबसे महंगे दाम पर पेट्रोल बिक रहा है, यहां एक लीटर पेट्रोल को लिए लोगों को 116.00 रुपये देने पड़ रहे हैं. इसके बाद राज्य के ही दूसरे शहर हनुमानगढ़ में 115.21 प्रति लीटर बिक रहे हैं. इसी तरह सबसे महंगा डीजल भी श्रीगंगानगर में ही 100.21 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है जबकि हनुमानगढ़ में 99.49 रुपये प्रति लीटर.
श्रीगंगानगर में ज्यादा महंगा पेट्रोल-डीजल होने का कारण इसकी दूरी और ट्रांसपोर्टेशन को बताया जा रहा है. इसी के साथ राजस्थान अब पूरे भारत में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल बेचने वाला प्रदेश बन गया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस अपील पर अभी तक कोई अमल नहीं किया है, जिसमें उन्होंने राज्य सरकारों से वैट घटाने की अपील की थी. सीएम गहलोत ने कहा है कि केंद्र सरकार के एक्साइज ड्यूटी घटाने से पहले ही राज्य का वैट घट चुका है. केंद्र सरकार और ज्यादा एक्साइज ड्यूटी घटाएगी, तो राज्यों का वैट भी अपने आप घट जाएगा.
राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर ये है वैट और सेस वसूली
राजस्थान में एक्साइज ड्यूटी और उससे वैट में कमी के बाद डीजल पर 12.69 रुपए प्रति लीटर कम हुए हैं. जबकि पेट्रोल पर 6.40 रुपए प्रति लीटर दाम कम हुए हैं. राजस्थान सरकार डीजल पर 26 फीसदी वैट और 1.75 रुपए सेस वसूल रही है. जबकि पेट्रोल पर 36 फीसदी वैट और 1.50 रुपए प्रति लीटर सेस वसूल किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-
Aryan Khan Drug Case: आर्यन खान समेत 6 केसों की जांच शुरू, निष्पक्ष जांच को लकेर टीम का नेतृत्व कर रहे अधिकारी संजय कुमार सिंह ने कही ये बात
सरकार ने कम किए किए पेट्रोल डीजल के दाम, BJP नेता मेनका गांधी बोलीं- गैस के दाम पर भी केंद्र सरकार रहम करे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)