Petrol Price Reduced in Rajasthan: केंद्र के बाद अब राजस्थान सरकार ने भी घटाई पेट्रोल-डीजल की कीमत, ये होगी नई प्राइस
केंद्र की घोषणा के तुरंत बाद गोवा, त्रिपुरा, असम, कर्नाटक और बिहार जैसे राज्यों ने पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने की घोषणा की है. राजस्थान सरकार की ओर से ऐसे समय में भी ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है.
केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद पेट्रोल पर पांच रुपये और डीजल पर 10 रुपये की राहत दी. जिसके बाद अब राजस्थान सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती कर दी है. एक अनुमान के मुताबिक राजस्थान में डीजल की कीमत में करीब 12.60 रुपये और पेट्रोल की कीमत में 6.80 रुपये की कमी आएगी.
12.60 रुपये तक सस्ता हो सकता है डीजल
केंद्र ने राज्य सरकारों से वैट की दर कम करके आम जनता को और राहत देने का भी अनुरोध किया है. हालांकि, अशोक गहलोत सरकार ने अभी तक वैट पर दर की घोषणा नहीं की है. राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनीत बगई के मुताबिक जयपुर में डीजल 12.60 रुपये सस्ता होने की उम्मीद है, जबकि पेट्रोल की कीमत 6.80 रुपये कम होगी.
ये हो सकती है पेट्रोल की नई कीमत
नई कीमत के साथ पेट्रोल 110.65 रुपये के आसपास हो जाएगा और प्रति लीटर डीजल 95.79 हो जाएगा. नई दरें गुरुवार सुबह छह बजे से लागू कर दी गई हैं. राजस्थान पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के कानूनी सलाहकार राजेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि राज्य सरकार को अब वैट कम करना चाहिए.
राजस्थान में सबसे ज्यादा है वैट
केंद्र की घोषणा के तुरंत बाद गोवा, त्रिपुरा, असम, कर्नाटक और बिहार जैसे राज्यों ने पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने की घोषणा की है. हालांकि, राजस्थान सरकार की ओर से ऐसे समय में भी ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है, जब कि यहां वैट सबसे ज्यादा है. अधिकारियों ने कहा कि यह पेट्रोल पर 36 फीसदी और डीजल पर 26 फीसदी है.
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Price: दिवाली पर UP के लोगों को मिला बड़ा गिफ्ट, 12 रुपये कम हुई पेट्रोल-डीजल की कीमत