BJP सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ उनकी डिग्री को लेकर दाखिल की गयी याचिका
याचिका में दावा किया गया है कि पिछले दिनों दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा एक आरटीआई के जवाब में कहा गया है कि निशिकांत दुबे नाम के किसी भी व्यक्ति ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट की डिग्री नहीं ली है.
![BJP सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ उनकी डिग्री को लेकर दाखिल की गयी याचिका PIL In Jharkhand HC Alleges Nishikant Dubey Submitted Fake Degree To ECI BJP सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ उनकी डिग्री को लेकर दाखिल की गयी याचिका](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/02180541/Nishikant-Dubey.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रांची: झारखंड में गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ जमशेदपुर के एक व्यक्ति ने झारखंड उच्च न्यायालय में उनकी डिग्री की जांच को लेकर जनहित याचिका दायर की है. जमशेदपुर के दानिश नामक व्यक्ति ने निशिकांत दुबे की डिग्री पर सवाल उठाते हुए उनकी एमबीए की डिग्री की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. उन्होंने अदालत से आग्रह किया है कि सीबीआई को इस मामले में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया जाए.
याचिकाकर्ता ने भारत के निर्वाचन आयोग से निशिकांत दुबे की लोकसभा सदस्यता तत्काल निरस्त करने की भी मांग की है. याचिकाकर्ता के अनुसार निशिकांत दुबे ने 2009, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग को जो हलफनामा दिया है उसमें बताया है कि उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से एमबीए की डिग्री भी ली है.
याचिका में दावा किया गया है कि पिछले दिनों दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा एक आरटीआई के जवाब में कहा गया है कि निशिकांत दुबे नाम के किसी भी व्यक्ति ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट की डिग्री नहीं ली है.
ये भी पढ़ें- चीन के साथ तनाव के बीच LAC पर सर्दी के लिए राशन, तेल और दूसरे जरूरी सामान को स्टॉक करने की तैयारी में सेना अगर आपका नया फोन भी चल रहा है धीरे, तो ऐसे पाएं इस समस्या से छुटकारा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)