Navratri 2020: मेरठ के मंदिरों में सुबह से लगा भक्तों का तांता, मां के दर्शन कर मांग रहे मुरादें
भक्त इस कोरोना काल की गाइडलाइन का पालन करते हुए मां के दर्शन कर रहे हैं. भक्त मां से कोरोना महामारी से देश को निजात दिलाने की मन्नतें मांग रहे हैं.
![Navratri 2020: मेरठ के मंदिरों में सुबह से लगा भक्तों का तांता, मां के दर्शन कर मांग रहे मुरादें pilgrims are taking blessings from goddess in temples ann Navratri 2020: मेरठ के मंदिरों में सुबह से लगा भक्तों का तांता, मां के दर्शन कर मांग रहे मुरादें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/17144458/meeruttemple.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मेरठ. शारदीय नवरात्रि का पहला दिन मां शैलपुत्री का दिन होता है. नवरात्रि के पहले दिन मां के दर्शन के लिए मेरठ के मंदिरों में भीड़ देखी जा रही है. मां का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है. हालांकि, कोरोना काल में मंदिरों का भी माहौल बदला-बदला सा है. भक्त इस कोरोना काल की गाइडलाइन का पालन करते हुए मां के दर्शन कर रहे हैं. भक्त मां से कोरोना महामारी से देश को निजात दिलाने की मन्नतें मांग रहे हैं. अक्सर कहा भी जाता है कि मां के दरबार में अगर सच्चे मन से कुछ भी मांगो तो मुरादें जरूर पूरी होती हैं.
एबीपी गंगा की टीम मेरठ के कई मंदिरों में गई और वहां पर मां के दर्शन कर रहे श्रद्धालुओं से बातचीत की. मंदिरों ने पुजारी ने बताया कि मां की महिमा अपरंपार है और उनके दरबार मे जो भी सच्चे मन से मांगता उसकी मुरादें मां जरूर पूरी करती हैं. इसीलिए मां के नवरात्रों में उनकी पूजा करने से विशेष फल प्राप्त होता है. यही वजह है कि नवरात्रों में भक्त मां की पूजा कर वर्षों की मनोकामना पूर्ण करते हैं.
आज से शुरू हो रहा है नवरात्रि का पर्व
9 दिनों तक मनाए जाने वाला नवरात्रि का पर्व आज से आरंभ हो गया है. पंचांग के अनुसार 17 अक्टूबर यानी आज से आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि शुरू हो रहे हैं. शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व बताया गया है. इसी कारण इस नवरात्रि को लोगों को इंतजार रहता है.
किस दिन करें किसकी पूजा? 1- मां शैलपुत्री: प्रथम दिन यानि 17 अक्टूबर 2020 को प्रतिपदा की तिथि पर घटस्थापना और मां शैलपुत्री की पूजा की जाएगी. 2- मां ब्रह्मचारिणी: द्वितीय दिन यानि 18 अक्टूबर को माँ ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाएगी. 3- मां चंद्रघंटा: पंचांग के अनुसार तृतीया की तिथि यानि 19 अक्टूबर 2020 को माँ चंद्रघंटा की पूजा की जाएगी. इस दिन सोमवार है. 4- मां कुष्मांडा: 20 अक्टूबर 2020 को चतुर्थी की तिथि पर मां कुष्मांडा की पूजा की जाएगी. 5- माँ स्कंदमाता: पंचमी की तिथि यानि 21 अक्टूबर 2020 को बुधवार के दिन मां स्कंदमाता की पूजा की जाएगी. 6- मां कात्यायनी: पंचांग के अनुसार षष्ठी की तिथि 22 अक्टूबर 2020 को मां कात्यायनी की पूजा की जाएगी. इस दिन गुरुवार है. 7- मां कालरात्रि: सप्तमी की तिथि यानि 23 अक्टूबर 2020 को मां कालरात्रि की पूजा की जाएगी. इस दिन शुक्रवार है. 8- मां महागौरी: पंचांग के अनुसार 24 अक्टूबर 2020 को अष्टमी की तिथि है इस दिन मां महागौर की पूजा की जाएगी. 9- मां सिद्धिदात्री: 25 अक्टूबर 2020 दिन रविवार को पंचांग के अनुसार नवमी की तिथि है. इस दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाएगी. इस दिन महा अष्टमी और महा नवमी पूजा के नाम से भी जाना जाता है.
ये भी पढ़ें:
Navratri 2020: आज से शुरू हो रहा है शारदीय नवरात्रि का पर्व, जानें किस दिन होगी कौन सी देवी की पूजा
प्रयागराज: नवरात्रि पर भी कोरोना संक्रमण का असर, घरों में ही पूजा कर रहे श्रद्धालु, मंदिरों में भीड़ कम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)