पीलीभीत, एबीपी गंगा। पीलीभीत के डीएम पुलकित खरे ने एसपी के साथ मिलकर बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ राहत कार्यों का भी जायजा लिया. डीएम ने अमरिया तहसील में देवहा नदी किनारे स्थित बाढ़ प्रभावित गांव हिमकरपुर सहित नगरिया खुर्द में दौरा किया. यहां सिंचाई विभाग और बाढ़ खण्ड द्वारा करवाये गए बाढ़ बचाव के कार्यों का निरीक्षण किया गया.
जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत कर डीएम ने नदी किनारे सिचाई विभाग को परियोजना बनाने के निर्देश जारी किए. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की बाढ़ से प्रभावित हुई जमीनों को चिन्हित किया जाए. साथ ही लेखपालों से रिपोर्ट पेश कर सरकार द्वारा दी गई सहायता देने उपलब्ध करवाई जाए. उन्होंने ये काम जल्द करवाने का आश्वासन दिया. जिसको लेकर एसडीएम, तहसीलदार सहित पूरे आधिकारिक अमले में हड़कम्प मचा हुआ है.
ये भी पढ़ेंः
प्रयागराजः कोरोना से एक दिन में 300 से ज्यादा लोग संक्रमित, तीन लोगों की मौत
उत्तराखंड में कोरोना वायरस से छह और मरीजों की मौत, 485 नये मामले सामने आए