पीलीभीतः शादी का झांसा देकर युवक ने बनाए संबंध, पुलिस ने भी 5 दिन बाद सुनी पीड़िता की शिकायत
पीलीभीत में एक युवती ने कस्बे के ही युवक पर शादी का झांसा देकर संबंध बनाने के आरोप लगाए हैं. वहीं, पुलिस ने भी पीड़िता की सुनवाई नहीं की. 5 दिन बाद जब मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आया तो शिकायत दर्ज की गई.
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद में शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किए जाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि युवती के गर्भवती हो जाने पर उसका गर्भपात भी करवाया गया. वहीं, जब युवती ने शादी के लिए कहा तो प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट की और धमकी दी. फिलहाल, पीड़िता ने पुलिस के सामने न्याय की गुहार लगाई है. पूरा मामला थाना न्यूरिया क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक यहां एक युवती अपनी रिपोर्ट लिखवाने के लिए कई दिनों से थाने के चक्कर काट रही थी. जब मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आया तो दबाव के चलते पीड़िता की शिकायत दर्ज की गई.
कंपनी में काम के बहाने बुलाया युवती का आरोप है कि कस्बे के ही एक युवक ने उसे उत्तराखंड में स्थित एक कंपनी में काम करने के लिए बुलाया था. जहां वह तीन साल तक काम करती रही. इसी बीच युवक ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया. साथ ही शादी का भी झांसा दिया और पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान पीड़िता गर्भवती भी हो गई. जिसके बाद युवक ने जबरन उसका गर्भपात करवा दिया.
शादी की बात पर पीड़िता को छोड़ा जब पीड़िता ने युवक से शादी की बात की तो वह एक सप्ताह पहले पीड़िता को वापस कस्बे में ले आया. यहां वह पीड़िता को बस स्टैंड पर छोड़कर भाग गया. पीड़िता जब युवक शिकायत करने आरोपी के घर पहुंची तो परिवारवालों ने उसकी एक न सुनी. उल्टे उसके साथ ही मारपीट कर उसे भगा दिया. इसके बाद घटना की शिकायत दर्ज कराने वह थाने पहुंची. यहां भी थानेदार ने उसकी सुनवाई नहीं की.
पुलिस पर भी आरोप पीड़िता का यह भी आरोप है कि 24 अक्टूवर को आरोपी के चाचा अपने साथ चार लोगों को लेकर उसके घर आये. सभी लोगों ने पीड़िता पर समझौता करने का दबाव बनाया गया. पीड़िता ने कहा कि उसे रुपये के बदले समझौता करने को कहा गया. ऐसा नहीं होने पर उल्टा उसे ही पुलिस के जरिए प्रताड़ित करवाने के बात भी कही गई. इसके बाद वह थाने पहुंची लेकिन यहां भी 5 दिनों तक कोई सुनवाई नहीं हुई. फिलहाल, पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ेंः
प्रदेश में 15 दिन तक लगातार होगी ग्रुप टेस्टिंग, स्ट्रीट वेंडर्स, रिक्शाचालक समेत दुकानदारों की होगी कोरोना जांच ग्रेटर नोएडाः एटीएम की क्लोनिंग कर करते थे ठगी, पुलिस ने पकड़े दो विदेशी नागरिक